जहानाबाद:बिहार के जहानाबाद में सरकारी स्कूल के शिक्षक और शिक्षिकाएं सप्ताह में दो दिन का अवकाश नहीं ले पाएंगे. जिला शिक्षा पदाधिकारी रौशन आरा ने एक पत्र जारी किया (Jehanabad DEO issued Letter) है. जिसमें स्पष्ट रुप से बताया गया है कि सरकारी स्कूल के शिक्षक बुधवार और शिक्षिकाएं बुधवार और बृहस्पतिवार को अवकाश नहीं रहेंगे.
ये भी पढ़ें-किशनगंज के स्कूलों में जुमे को छुट्टी क्यों?.. शिक्षा मंत्री बोले- DEO से मागी है रिपोर्ट
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जारी किया आदेश:जिला शिक्षा पदाधिकारी ने इस आदेश को जारी करने के पीछे हवाला दिया कि जहानाबाद डीएम रिची पांडे के द्वारा सप्ताह में बुधवार और बृहस्पतिवार को क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालयों में यह पाया गया कि अधिकांश विद्यालय के शिक्षक और शिक्षिकाएं बुधवार एवं बृहस्पतिवार को अवकाश पर रहते हैं, जिस पर डीएम के द्वारा नाराजगी जाहिर की गई है. इसलिए उन्होंने एक पत्र जारी कर स्पष्ट रूप से आदेश कर दिया है कि यह दो दिन शिक्षक और शिक्षिकाएं अवकाश पर नहीं रहेंगे.
शिक्षक एवं शिक्षिकाएं नहीं ले पाएंगे सप्ताह में दो दिन की छुट्टी: जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि अगर ज्यादा जरूरी हो या इमरजेंसी हो तो इसकी सूचना वह पहले देंगे, उसके बाद ही वह अवकाश पर जा सकेंगे. इस पत्र में यह भी स्पष्ट किया गया है कि जो स्कूल के छात्र एवं छात्राएं हैं. वह भी विद्यालय में सुबह 9 बजे से 4 बजे तक हर हाल में सभी बच्चे उपस्थित रहेंगे. ताकि जिला अधिकारी के द्वारा जांच में बच्चों की उपस्थिति का आंकड़ा सही हो.
ये भी पढ़ें-वैशाली DEO द्वारा ड्रेस कोड के फरमान पर विरोध में उतरा शिक्षक संघ