जहानाबाद:बिहार के जहानाबाद कोर्ट ने दुष्कर्म के एक मामले में दोषी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई (Life Imprisonment For Convict In Rape Case In Jehanabad) है. व्यवहार न्यायालय स्थित पाॅक्सो की विशेष न्यायालय के न्यायाधीश मनोज कुमार राय की अदालत ने मंगलवार को सुनवाई पूरा करने के बाद 5 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोपी राजनंदन यादव को धारा 376 ए बी के तहत आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. पॉक्सो की धारा छह के तहत आजीवन कारावास की सजा सुनाई. दोनों धाराओं में पच्चीस-पच्चीस हजार रूपये का जुर्माना लगाया.
ये भी पढ़ें-नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म के दोषी को आजीवन कारावास, गया सिविल कोर्ट ने सुनाई सजा
आजीवन कारावास की सजा:जुर्माना की राशि का भुगतान नहीं करने पर आरोपी को एक एक साल का अतिरिक्त सश्रम कारावास भुगतना होगा. विशेष न्यायालय ने आरोपी को जुर्माने की राशि का भुगतान पीड़िता को करने का निर्देश दिया है. साथ ही विशेष न्यायालय ने पीड़िता के राहत और पुनर्वास के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार को 60 हजार सहायता राशि देने का भी निर्देश दिया है. इस बात की जानकारी पाॅक्सो के विशेष लोक अभियोजक मुकेश कुमार ने दी.