जहानाबाद: जहानाबाद जिले के बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ गिरिजा नंदन प्रसाद Cyber sextortion का शिकार होने से बच गये. शुक्रवार काे उन्होंने एसपी दीपक रंजन को लिखित आवेदन दिया है. साथ ही स्थानीय नगर थाना में सनहा भी दर्ज करवाया है. उन्होंने कहा कि गनीमत रही कि उसने स्थिति को भांप लिया. उसकी मंशा को समझ गया कि उसका उद्देश्य ब्लैकमेल करना था. अगर स्थिति को नहीं समझा होता तो निश्चित रूप से ब्लैकमेल के शिकार हो गए होते. पुलिस प्रशासन के द्वारा लगातार ऐसे साइबर अपराधी से सतर्क रहने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ेंः सावधान! गर्मियों में बदला साइबर ठग का तरीका, आपके पास भी तो ऐसा फोन नहीं आया?
क्या है मामलाः बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ गिरिजा नंदन प्रसाद ने अपने आवेदन में बताया कि गुरुवार की देर रात उनके मोबाइल पर एक नंबर से व्हाट्सएप कॉल आया. जिसे रिसीव किया तो दूसरी ओर एक लड़की अपनी गंदी तस्वीरें दिखाने लगी. ऐसे में उन्होंने अपना फोन काट दिया. उसके बाद से लगातार वो लड़की अश्लील मैसेज उनके व्हाट्सएप पर भेजना शुरू किया. शुक्रवार काे उन्होंने इसकी सूचना जहानाबाद जिले के एसपी को दी. साथ ही उस मोबाइल नंबर पर थाने में सनहा दर्ज करने का भी आवेदन दिया है.