बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Cyber sextortion: लड़की ने वीडियो कॉल करके उतार दिए कपड़े, फिर शुरू हुआ ऐसा खेल - Girija Nandan Prasad victim of Cyber sextortion

जहानाबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष Cyber sextortion का शिकार होने से बाल बाल बच गये. शुक्रवार काे एसपी एवं स्थानीय थाना में लिखित शिकायत दी. बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा, अगर स्थिति को नहीं समझा होता तो निश्चित रूप से ब्लैकमेल के शिकार हो गए होते. पढ़िये क्या है पूरा मामला और सावधान रहिये.

Jehanabad
Jehanabad

By

Published : Oct 14, 2022, 6:56 PM IST

Updated : Oct 14, 2022, 7:43 PM IST

जहानाबाद: जहानाबाद जिले के बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ गिरिजा नंदन प्रसाद Cyber sextortion का शिकार होने से बच गये. शुक्रवार काे उन्होंने एसपी दीपक रंजन को लिखित आवेदन दिया है. साथ ही स्थानीय नगर थाना में सनहा भी दर्ज करवाया है. उन्होंने कहा कि गनीमत रही कि उसने स्थिति को भांप लिया. उसकी मंशा को समझ गया कि उसका उद्देश्य ब्लैकमेल करना था. अगर स्थिति को नहीं समझा होता तो निश्चित रूप से ब्लैकमेल के शिकार हो गए होते. पुलिस प्रशासन के द्वारा लगातार ऐसे साइबर अपराधी से सतर्क रहने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ेंः सावधान! गर्मियों में बदला साइबर ठग का तरीका, आपके पास भी तो ऐसा फोन नहीं आया?

क्या है मामलाः बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ गिरिजा नंदन प्रसाद ने अपने आवेदन में बताया कि गुरुवार की देर रात उनके मोबाइल पर एक नंबर से व्हाट्सएप कॉल आया. जिसे रिसीव किया तो दूसरी ओर एक लड़की अपनी गंदी तस्वीरें दिखाने लगी. ऐसे में उन्होंने अपना फोन काट दिया. उसके बाद से लगातार वो लड़की अश्लील मैसेज उनके व्हाट्सएप पर भेजना शुरू किया. शुक्रवार काे उन्होंने इसकी सूचना जहानाबाद जिले के एसपी को दी. साथ ही उस मोबाइल नंबर पर थाने में सनहा दर्ज करने का भी आवेदन दिया है.

क्या हाेता है साइबर सेक्सटॉर्शनःपीड़ितों को एक अनजान व्हाट्सएप नंबर से एक वीडियो कॉल आता है. जैसे ही उस कॉल को रिसीव किया जाता है दूसरी तरफ एक महिला अश्लील हरकत करती हुई नजर आती है. इससे पहले कि व्यक्ति कुछ समझ पाए कि क्या हो रहा है, कथित ब्लैकमेलर स्क्रीन रिकॉर्ड कर लेता है या कॉल की तस्वीरें ले लेता है. फिर कॉल रिसीव करने वाले को ब्लैकमेल करने के लिए उन तस्वीरों या वीडियो का इस्तेमाल किया जाता है. ज्यादातर ऐसे मामलों में लोग शर्मिंदगी के कारण शिकायत दर्ज करने से बचते हैं.

इसे भी पढ़ेंः जहानाबाद से लापता दो छात्राएं दानापुर से बरामद, 24 घंटे के अंदर पुलिस ने की रिकवरी

कैसे बचें इन साइबर अपराधयों सेः

  • सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अनजान लोगों से आई फ्रेंडशिप रिक्वेस्ट को स्वीकार नहीं करें.
  • सोशल मीडिया अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए प्राइवेसी और सिक्योरिटी फीचर का इस्तेमाल करें.
  • फेसबुक जैसे ऐप्स पर आपकी प्रोफाइल को लॉक करने की भी सुविधा है.
  • अपने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और वेब कैमरों को जब इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो बंद रखें.
  • समय-समय पर अपना पासवर्ड बदलते रहें.
Last Updated : Oct 14, 2022, 7:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details