जहानाबाद:कोरोना महामारी से रोकथाम के लिए डीएम नवीन कुमार और एसपी मीनू कुमारी ने मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया . इस दौरान जहानाबाद नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर मास्क निरीक्षण किया गया. वही मास्क नहीं पहनने वाले से जुर्माना भी वसूला गया.
जहानाबाद: प्रशासन ने चलाया मास्क चेकिंग अभियान, कई लोगों से वसूला जुर्माना - डीएम नवीन कुमार
जहानाबाद में कोरोना संक्रमण को रोकथाम के लिए डीएम नवीन कुमार और एसपी मीनू कुमारी ने मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान कई लोगों से नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माना वसूला गया.
चलाया मास्क चेकिंग अभियान
जहानाबाद नगर में डीएम ने बेवजह सड़को टहल रहे लोगों से मास्क पहनने का अपील किया. उन्होंने बताया कि अभी कोरोना वायरस का संक्रमण समाप्त नहीं हुआ है. इसलिए आप लोग सावधानी बरते. वही कई दुकानों और वाहनों का जांच भी किया. डीएम ने दुकानदारों को निर्देश दिया कि वह मास्क का उपयोग करने वाले लोगों को ही सामग्री दें और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करना सुनिश्चित करें.
वाहन चालकों से की अपील
इसके अलावा वाहन चालकों को भी निर्देश दिया गया कि वह अपने वाहन पर निर्धारित सीट के अलावे यात्री को ना बैठाया जाए. वाहन से चलते समय सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का उपयोग कराना सुनिश्चित करें. वही वाहनों को परिचालन के बाद सैनेटाइज कराना भी सुनिश्चित करें.