बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लॉकडाउन: जहानाबाद प्रशासन की सख्ती, अनावश्यक सड़कों पर घूमने वालों पर लगाया फाइन - administration becomes strict about lockdown

प्रधानमंत्री की ओर से 21 दिन के देशव्यापी लॉक डाउन घोषणा के बाद गुरुवार को जिला प्रशासन की ओर से काफी सख्ती देखने को मिली. प्रशासन ने स्थानीय दुकानदारों को सुबह 5 से सुबह 9 बजे तक दुकान खुला रखने का आदेश दिया था. उसके बाद निर्धारित समय पर सभी दुकानों को बंद करवा दिया गया.

जहानाबाद में लॉक डाउन का हाल
जहानाबाद में लॉक डाउन का हाल

By

Published : Mar 26, 2020, 8:40 AM IST

जहानाबाद:लॉक डाउन का आज चौथा दिन है. जहानाबाद की सड़कों पर आज लॉक डाउन का जबरदस्त असर देखने को मिल रहा है. जिले के मुख्य मार्गों के चेकिंग प्वाइंट पर गाड़ियों के आने-जाने का सिलसिला काफी कम हुआ है. इसी क्रम में आज कोरोना वायरस जैसे महामारी को हराने को लेकर जहानाबाद प्रशासन पूरी तरह से सख्त दिखा. स्थानीय लोगों को समझाने के लिए जिलाधिकारी नवीन कुमार और एसपी मनीष सड़क पर उतरकर लोगों से घरों में रहने का आह्वान किया.

जिलाधिकारी, नवीन कुमार

माइकिंग के जरिए लोगों से अपील
प्रधानमंत्री की ओर से 21 दिन के देशव्यापी लॉक डाउन घोषणा के बाद गुरुवार को जिला प्रशासन की ओर से काफी सख्ती देखने को मिली. प्रशासन ने स्थानीय दुकानदारों को सुबह 5 से सुबह 9 बजे तक दुकान खुला रखने का आदेश दिया था. उसके बाद निर्धारित समय पर सभी दुकानों को बंद करवा दिया गया. सड़कों पर अनावश्यक रूप से घूमने वालों लोगों और वाहन चालकों पर फाइन चार्ज के जरिए कार्रवाई भी की गई. सभी चौक-चौराहों पर बैरिकेडिंग कर दिया गया है. साथ ही आवागमन करने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है. प्रशासन ने लोगों से माइकिंग के माध्यम से घर में रहने का आदेश दिया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'लोगों की सुरक्षा के लिए लिया गया फैसला'
जिलाधिकारी नवीन कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लॉक डाउन आह्वान पर पूरे जिले में इसका काफी असर दिख रहा है. प्रशासन की ओर से लोगों को घर में रहने का आदेश दिया गया है. केवल जरूरत के सामानों के लिए ही लोगों से घर के बाहर आने दिया जा रहा है. बेवजह सड़क पर घूमने वाले वाहन चालकों पर फाइन चार्ज किया जाएगा. आवागमन करने वाले लोगों से पूछताछ करने के बाद ही उन्हें छोड़ा जा रहा है. साथ ही उन्होंने बताया कि सड़क पर काफी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है. सभी चौक-चौराहों पर सुरक्षा की दृष्टी से चौकसी बरती जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details