बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबाद में जदयू महिला प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित, कार्यकर्ता रैली में शामिल होने की अपील - JDU worker rally

इस मौके पर बिहार प्रदेश महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष श्वेता विश्वास ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा महिलाओं के लिए चलाई जा रही सभी लाभकारी योजनाओं पर विस्तार से लोगों को जानकारी दी. शराबबंदी से समाज को हुये फायदे के बारे में भी लोगों को जानकारी दी.

JDU Women's Cell's District Executive meeting organised in jehanabad
जदयू महिला प्रकोष्ठ के जिला कार्यकारणी की बैठक

By

Published : Mar 1, 2020, 3:48 AM IST

जहानाबाद:जिले के एक निजी रेस्ट हाउस में जदयू महिला प्रकोष्ठ के जिला कार्यकारणी की बैठक आयोजित की गई. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष श्वेता विश्वास शामिल हुईं. इस दौरान महिला कार्यकारिणी के सभी मनोनीत पदाधिकारियों को पद भी दिए गए.

महिला जिला कमेटी में उपाध्यक्ष, महासचिव, सचिव, कोषाध्यक्ष और कई सदस्य बनाए गए. जिले के सभी प्रखंडों में एक-एक अध्यक्ष की भी नियुक्ति की गई. इस मौके पर बिहार प्रदेश महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष श्वेता विश्वास ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा महिलाओं के लिए चलाई जा रही सभी लाभकारी योजनाओं पर विस्तार से लोगों को जानकारी दी. शराबबंदी से समाज को हुये फायदे के बारे में भी लोगों को जानकारी दी.

जदयू महिला प्रकोष्ठ के जिला कार्यकारणी की बैठक

1 मार्च को रैली में शामिल होने की अपील
इसके अलावा 1 मार्च को पटना में होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेने के लिए लोगों से अपील की गई. बैठक में उपस्थित महिलाओं ने भी एक स्वर में सम्मेलन को सफल बनाने की बात कही. महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष सुनीता देवी ने बताया कि जहानाबाद में जदयू महिला प्रकोष्ठ जी-जान से काम कर रही है और नीतीश कुमार द्वारा किए गए कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details