जहानाबाद: जिले के घोसी विधानसभा क्षेत्र में जेडीयू कार्यालय में पार्टी महासचिव आरसीपी सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ की. बैठक की अध्यक्षता पूर्व जिला पार्षद निराला कुमार ने किया. वहीं इस मौके पर आरसीपी सिंह ने कहा कि घोसी दो धारा के बीच है. एक धारा समाज में शांति और विकास की बात करता है. दूसरी धारा लाल झंडे वाले समाज में दंगा-फसाद कराने का काम करता है.
जहानाबाद: पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ JDU महासचिव ने की बैठक, आरसीपी सिंह साझा की रणनीति
जहानाबाद पहुंचे जेडीयू के महासचिव आरसीपी सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. वहीं महागठबंधन पर सियासी हमला बोला.
नीतीश कुमार ने पंचायती राज में दिया आरक्षण
आरसीपी सिंह ने कहा कि लाल झंडे वाले किसान-मजदूर में झगड़ा कराना, गरीबों को नक्सली बनाना, कलम के बदले हाथ में राइफल पकड़ा यही सब काम करते हैं. दूसरी धारा जो नीतीश कुमार का है. जो पंचायती राज में आरक्षण देकर विभिन्न पदों पर बैठकर ब्लॉक एवं पंचायत में कार्य कर रहे हैं. वहीं उन्होंने कहा कि लाल झंडे वाले जिसके हाथ में राइफल पकड़वाने का काम करते थे.
नीतीश कुमार को फिर से बनाएं सीएम
आरसीपी सिंह ने कहा कि महागठबंधन के लोग बिहार को 2005 का बिहार बनाना चाहते हैं, जहां जातीय दंगा नरसंहार होता था. वहीं बिहार बनाना चाहते हैं. उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि आप सभी लोग घोसी विधानसभा क्षेत्र से राहुल शर्मा को भारी मतों से विजय बनावे एवं बिहार के कुर्सी पर नीतीश कुमार को बैठाने का काम करें.