जहानाबाद: लोकसभा चुनाव के लिए एनडीए समर्थित जदयू के उम्मीदवार चन्देश्वर प्रसाद चन्द्रवंशी ने निर्वाचन कार्यालय में अपना नामांकन दर्ज करवाया. नामांकन के बाद उन्होंने कहा कि वो और उनकी पार्टी सब को साथ लेकर चलेगी और सबका विकास करेगी.
जहानाबाद: JDU उम्मीदवार चन्देश्वर प्रसाद चन्द्रवंशी ने किया नामांकन - चन्देश्वर प्रसाद चन्द्रवंशी
जदयू के प्रत्याशी चन्देश्वर प्रसाद चन्द्रवंशी अपने समर्थकों के साथ निर्वाचन कार्यालय पहुंचे है. इस दौरान उनके साथ राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह भी मौजूद थे.
![जहानाबाद: JDU उम्मीदवार चन्देश्वर प्रसाद चन्द्रवंशी ने किया नामांकन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-3111795-482-3111795-1556265374517.jpg)
जदयू के प्रत्याशी चन्देश्वर प्रसाद चन्द्रवंशी अपने समर्थकों के साथ निर्वाचन कार्यालय पहुंचे. इस दौरान उनके साथ राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह भी मौजूद थे. जदयू के उम्मीदवार ने कहा कि उनका मुद्दा सिर्फ विकास है. यदि वे चुनाव जीतते हैं तो वे जहानाबाद और जनता के विकास के लिए कार्य करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि वे अपने जीत को लेकर आश्वस्त हैं.
वहीं, राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह ने दावा किया कि बिहार में अब तक 14 सीटों पर हुए मतदान में एनडीए जीत रही है और उन्होंने कहा कि जहानाबाद में भी चन्द्रवंशी काफी अधिक वोट से विजयी होंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि चन्देश्वर जी के टक्कर में और कोई उम्मीदवार नहीं है.