जहानाबाद:बिहार के जहानाबाद में जन अधिकार पार्टी(Jan Adhikar Party) ने प्रदर्शन किया और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे का पुतला दहन (Health Minister Mangal Pandey Effigy Burnt) किया. जहानाबाद अस्पताल अस्पताल मोड़ पर जाप जिला अध्यक्ष संजय यादव के नेतृत्व में नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. इस मौके पर जिला अध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि जहानाबाद सदर अस्पताल (Jehanabad Sadar Hospital) में लूट मची है. भ्रष्ट सिविल सर्जन और उनके क्लर्क रमेश कुमार शर्मा के द्वारा लूट का कारोबार लगातार जारी है. स्थानांतरण होने के बावजूद सिविल सर्जन उन्हें अपने अस्पताल में बनाए हुए हैं, ताकि लूट का कारोबार जारी रह सके.
ये भी पढ़ें: बालू, शराब और भू-माफियाओं के नाम पर क्यों चुप हो जाते हैं दोनों दल?- पप्पू यादव
संजय यादव ने कहा कि कल राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव के समक्ष कुछ नर्सेज दीदी ने अपनी समस्या बताते हुए सिविल सर्जन और उनके क्लर्क के गलत कार्यों का पर्दाफाश किया था. इसके बाद भी क्लर्क के द्वारा उन लोगों को धमकी और प्रताड़ना जारी है. अब तो गुंडई पर भी उतर आए हैं. लगातार उच्च पदाधिकारी के आदेशों का अवहेलना कर रहे हैं.
जाप नेता ने कहा कि अपर मुख्य सचिव के आदेश को भी खारिज करते हुए वे अपना आदेश पास कर रहे हैं. इससे साफ है कि सिविल सर्जन जहानाबाद के छत्रछाया में भ्रष्टाचारियों का बीज फल-फूल रहा है. हमने जिला पदाधिकारी को भी इनके कुकर्म की जानकारी पत्र के माध्यम से दे दी है. अगर इसके बाद भी इन भ्रष्टाचारियों पर त्वरित कार्रवाई नहीं हुई तो मैं और हमारे पार्टी के पदाधिकारी आमरण अनशन करने पर मजबूर हो जाएंगे.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP