जहानाबाद: जिले में गौ अष्टमी पर्व को धूमधाम से मनाया गया. स्थानीय विधायक सुदय यादव ने गाय की पूजा कर इस पर्व को मनाया. विधायक सुदय यादव ने कहा कि इस पर्व का महत्व सदियों काल से चला आ रहा है.
क्या है मान्यता
ऐसी मान्यता है कि भगवान कृष्ण ने इस दिन से गौ चराना शुरू किया था. इस दिन गौ और उनके बछड़ों का श्रृंगार भी किया जाता है. ऐसी मान्यता है कि गौ के शरीर में सारे देवताओं का वास होता है. इसलिए इनके पूजन से सभी देवता कार्तिक मास में प्रसन्न होते हैं. इसीलिए जितने गौशाला है. उसमें गाय की पूजा की धूमधाम से की जाती है.