बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबाद के CRPF जवान छत्तीसगढ़ में हुए शहीद, दिसंबर में होनी थी शादी - छत्तीसगढ़ में सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए

सीआरपीएफ जवान गोपाल शर्मा छत्तीसगढ़ में शहीद हो गए. इस सूचना के बाद परिजनों के बीच मातम पसर गया है. ग्रामीणों ने बताया कि दिसंबर माह में जवान की शादी होने वाली थी.

jahanabad crpf jawan of martyred in chhattisgarh
सीआरपीएफ जवान शहीद

By

Published : Nov 6, 2020, 10:35 AM IST

जहानाबाद: कल्पा गांव के रहने वाले सीआरपीएफ जवान गोपाल शर्मा छत्तीसगढ़ में शहीद हो गए हैं. इस सूचना के बाद पूरे जिले में शोक की लहर दौड़ गई है. शहीद गोपाल शर्मा छत्तीसगढ़ में पदस्थापित थे.

जवान शहीद
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों को पकड़ने के लिए एक ऑपरेशन चलाया जा रहा था. इस दौरान नक्सलियों के माध्यम से बिछाए गए इलेक्ट्रॉनिक जाल की चपेट में आने से वो शहीद हो गए. इस घटना के बाद शहीद परिजनों के बीच मातम पसर गया है.

दिसंबर में होने वाली थी शादी
गांव के लोगों ने बताया कि शहीद सीआरपीएफ जवान की दिसंबर माह में शादी होने वाली थी. लेकिन शहनाई बजने के पहले ही इस वीर जवान ने अपने देश के लिए कुर्बानी दे दी. इस खबर को सुनते ही कई राजनीतिक दल शहीद परिजन के सदस्यों से मिलने पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details