जहानाबाद: बिहार के दो पूर्व सांसदों पप्पू यादव (Jaap supremo Pappu Yadav ) और अरुण कुमार (MP Arun Kumar to appear in Jehanabad court) पर जहानाबाद न्यायालय ने शिकंजा कसा है. पटना हाई कोर्ट से दोनों सांसदों को राहत नहीं मिली थी. इसके ठीक बाद जहानाबाद व्यवहार न्यायालय (Jehanabad Civil Court) ने दोनों पूर्व सांसदों को 11 मार्च को हाजिर होने का आदेश दिया है. अरुण कुमार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सीना तोड़ देने की बात कही थी. वहीं, पप्पू यादव ने लालू प्रसाद यादव के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया था.
जहानाबाद व्यवहार न्यायालय ने पूर्व सांसद पप्पू यादव एवं पूर्व सांसद अरुण कुमार से जुड़े एक मामले में संज्ञान लेते हुए 11 मार्च को कोर्ट में उपस्थित होने का निर्देश दिया है. साल 2015 में पूर्व सांसद अरुण कुमार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सीना तोड़ देने का बयान दिया था, दूसरी ओर पप्पू यादव ने राजद सुप्रीमो लालू यादव के खिलाफ आपत्तिजनक बयानबाजी की थी. शिक्षाविद् चंद्रिका राय ने इनके खिलाफ जहानाबाद व्यवहार न्यायालय में परिवाद दायर किया था. लंबे समय बाद कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए दोनों को सशरीर उपस्थित होने का निर्देश दिया है.
ये भी पढ़ें: वैशाली में विशेष न्यायालय गठन के बाद सुनाई गई पहली सजा, दोषी को 5 वर्ष सश्रम कारावास और 1 लाख का जुर्माना