बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Jehanabad Love Story: Valentine से पहले इंटरमीडियट की परीक्षा दे रही छात्रा प्रेमी के साथ भागी - Jehanabad News

Jehanabad News जहानाबाद से एक चौंकाने वाली खबर सामने आयी है. इंटरमीडियट की छात्रा परीक्षा देने के बाद अपने प्रेमी के साथ मोटरसाइकिल से फरार हो गयी. परिजनों ने नगर थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..

जहानाबाद में परीक्षा केंद्र से छात्रा फरार
जहानाबाद में परीक्षा केंद्र से छात्रा फरार

By

Published : Feb 6, 2023, 9:21 PM IST

जहानाबाद:बिहार के जहानाबादमें इंटर की परीक्षा देने (Girl student absconding with lover in Jehanabad) आई छात्रा अपने प्रेमी संग फरार हो गई. एक तरफ पिता अपने बेटी के परीक्षा देकर निकलने का इंतजार गेट पर कर रहे थे, वहीं दूसरी तरफ बेटी अपने प्रेमी के साथ बाइक से रफ्फूचक्कर हो गई. छात्रा के परिजनों ने काफी खोजबीन की पर छात्रा नहीं मिली. छात्रा के पिता ने नगर थाने में लिखित आवेदन देकर मामले को दर्ज कराया है.

ये भी पढ़ें : Bhagalpur Love Story: ये है असली 'Valentine'.. घरवालों ने पहले शादी ठीक की, फिर टाले तो इन दोनों ने...

पिता ने फुसलाकर ले भागने का लगाया आरोप :पूरे बिहार मे इंटरमीडिएट की परीक्षा जारी है. इंटरमीडिएट परीक्षा के परीक्षा केंद्र मुरलीधर उच्च विद्यालय में परीक्षा दे रही एक छात्रा प्रेमी के बाइक पर बैठकर फरार हो गई. छात्रा के पिता ने गांव के ही एक लड़के चंदन कुमार पर शादी के नियत से बहला फुसलाकर ले भागने का आरोप लगाया है. परेशान पिता ने नगर थाने में आवेदन दिया है.

"छात्रा के पिता के द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर केस कर लिया गया है. पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. जल्द ही छात्रा को बरामद करने के साथ-साथ आरोपी युवक को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा".-निखिल कुमार, नगर थानाध्यक्ष

छात्रा के बाहर निकलने का कर रहा था इंतजार:छात्रा के पिता ने आवेदन में बताया कि आरोपी युवक परीक्षा के दरम्यान परीक्षा केंद्र के बाहर बाइक से छात्रा को बाहर निकलने का इंतजार कर रहा था. जैसे ही छात्रा परीक्षा देकर केंद्र से बाहर आई उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ लेकर चलता बना. उन्होने बताया कि परीक्षा सेंटर से जब छात्रा घर नहीं पहुंची तो सभी लोग परेशान हो गये. परेशान पिता अपनी बेटी को खोजने के लिए इधर-उधर भागदौड़ करने लगे. उसके बाद नगर थाने में गांव के ही युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details