जहानाबाद:बिहार मेंआर्थिक अपराध इकाई के साथ-साथ निगरानी विभाग की छापेमारी (Surveillance Department Raid in Jehanabad) भी इन दिनों काफी सक्रिय है. विजिलेंस की टीम भ्रष्टाचार में संलिप्त अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में निगरानी विभाग की टीम ने जहानाबाद के एक दारोगा को घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. निगरानी विभाग की टीम ने घोसी थाना (Jehanabad Ghosi Police Station) में पदस्थापित एएसआई उपेंद्र प्रसाद मेहता को एक केस के सिलसिले में 10 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है. निगरानी विभाग की टीम ने गिरफ्तारी के बाद आरोपी दारोगा से पूछताछ कर रही है.
यह भी पढ़ें -रिश्वत लेते चकबंदी विभाग का क्लर्क गिरफ्तार, निगरानी विभाग के DSP ने रंगे हाथों दबोचा
रिश्वत लेते दारोगा गिरफ्तार:मामले में बताया जाता है कि जहानाबाद के घोषी थाना के दारोगा उपेंद्र प्रसाद मेहता छेड़खानी के केस की डायरी को हल्का करने के लिए दस हजार रुपए की डिमांड की थी. जिसमें निगरानी के पास शिकायत की गई थी. शिकायतकर्ता की शिकायत के बाद निगरानी विभाग की टीम ने जांच करवाया. गुरुवार को मामले की जांच में शामिल होने के बाद जहानाबाद जिले के घोसी थाने में निगरानी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की. जिसमें घोसी थाना के सहायक अवर निरीक्षक उपेंद्र प्रसाद मेहता को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार (Inspector Upendra Prasad Mehta Arrested) किया.