जहानाबाद:जिले में पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी ने पुराने नगर थाना के स्थल का निरीक्षण किया. जिसमें पुलिस विभाग के आदेशानुसार पुराने थाना कैंपस में ही महिला थाना और एससी एसटी थाना का भवन बनना है. जिसको लेकर भवन निर्माण पुलिस विभाग की ओर से पुलिस अधीक्षक को सूचित किया गया था कि स्थल निरीक्षण कर उन्हें बताया जाए कि अभी क्या स्थिति है.
जहानाबाद: थाना भवन निर्माण के लिए SP ने किया स्थल का निरीक्षण, दिए कई निर्देश - थाना भवन निर्माण
जहानाबाद में बहुच जल्द भवन निर्माण होने वाला है. इसको लेकर एसपी ने दल-बल के साथ स्थल का निरीक्षण किया.
एसपी ने निरीक्षण के बाद बताया कि वहां पर कैसे भवन बनाया जाएगा. पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी ने बताया कि विभाग की ओऱ से हमें सूचित किया गया था कि भवन बनाने की प्रारूप रूपरेखा तैयार की जाए ताकि जल्द यहां पर काम लगाया जा सके.
जल्द खोला जाएगा थाना
बता दें कि दोनों थाना को नए भवन में शिफ्ट किया जाना है. इसी को लेकर के पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी ने स्थल निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि जल्द ही विभाग को रिपोर्ट सौंप दी जाएगी ताकि यहां पर नए भवन बनाने का कार्य शुरू किया जा सके.