बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबादः प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने के लिए उद्योग विभाग सक्रिय - जहानाबाद में उद्योग विभाग सक्रिय

लॉक डाउन के वजह से दूसरे राज्यों में काम कर रहे हैं प्रवासी लोग अब अपने गांव लौट चुके हैं. उन्हें रोजगार देने के लिए जिला प्रशासन के जरिए काफी प्रयास किया जा रहा है.

jehanabad
jehanabad

By

Published : Jun 4, 2020, 3:11 PM IST

जहानाबादःदूसरे राज्यों से बिहार आने वाले श्रमिकों को अब रोजगार तलाशने की कोई जरूरत नहीं है. रोजगार के लिए बिहार से पलायन करने की भी जरूरत नहीं है. जिलाधिकारी के पहल पर उद्योग विभाग में दुर्गा श्रमिकों को रोजगार देने की कवायद शुरू हो गई है.

इंडस्ट्रियल इलाके में स्थित उद्योग विभाग कार्यालय में बेरोजगारों को रोजगार देने की पहल के तहत उद्योग विभाग के अधिकारी व्यस्त नजर आ रहे हैं.

उद्योग विभाग

बेरोजगार कर रहें हैं ऑनलाइन आवेदन
जिला मुख्यालय स्थित औद्योगिक प्रांगण में बेरोजगार आवेदन करने के लिए उद्योग विभाग के कार्यालय पहुंच रहे हैं. लिखित आवेदन के साथ-साथ ऑनलाइन आवेदन भी रोजगार से उद्योग विभाग ले रहे हैं. लॉक डाउन के वजह से दूसरे राज्यों में काम कर रहे हैं प्रवासी लोग अब अपने गांव लौट चुके हैं. उन्हें रोजगार देने के लिए जिला प्रशासन के जरिए काफी प्रयास किया जा रहा है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंःशिक्षा विभाग ने स्कूल खोलने के लिए मांगी सलाह, क्या-क्या हो गाइडलाइंस?

'बेरोजगारों को लोन दिलाने के लिए तत्पर विभाग'
इस संबंध में उद्योग विभाग पदाधिकारी मोहम्मद बिलाल ने बताया कि फिलहाल उद्योग विभाग 1 लाख से 25 लाख के उद्योग के लिए बैंक के माध्यम से बेरोजगारों को लोन दिलाने के लिए तत्पर है. उन्होंने कहा कि साफ तौर पर कहा गया है कि जो भी दूसरे राज्यों से श्रमिक आए हैं या स्थानीय उद्योगकर्मी हैं वह कार्यालय में रोजगार के लिए लिखित या ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details