जहानाबाद:जिले में ईटीवी भारत की खबर का असर देखने को मिला है. श्री कृष्ण गौशाला में चारों की कमी की खबर दिखाए जाने के बाद यहां के मवेशियों की मदद के लिए जिला प्रशासन के साथ ही कई बड़े उद्योगपति भी सामने आए हैं, जिसके बाद श्रीकृष्ण गोशाला में चारा उपलब्ध करवाया है. जिले के नामचीन उद्योगपति सांसद और अरिस्टो कंपनी के मालिक किंग महेंद्र ने श्री कृष्ण गौशाला को 4 ट्रैक्टर चारा उपलब्ध करवाया गया है.
ETV भारत ने प्रमुखता से दिखाई थी खबर
दरअसल, जिले में स्थित श्री कृष्ण गौशाला लॉकडाउन के दौरान लगातार चारों की कमी से जूझ रहा था. ऐसे में यहां मौजूद पशुओं को काफी परेशानियां हो रही थी. ईटीवी भारत इस खबर को प्रमुखता से चलाया था. इसके बाद जिला प्रशासन तुरंत हरकत में आया और गौशाला में चारा उपलब्ध करवाया था. इसके साथ ही जिले के उद्योगपति भी अब सामने आ रहे हैं और गौशाला में चारा उपलब्ध करवा रहे हैं.