बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबाद: मगध रेंज के IG ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ की बैठक, दिए कई दिशा-निर्देश - जहानाबाद में समीक्षा बैठक

लॉ एंड ऑर्डर को लेकर जिले में मगध आईजी अमित लोहा ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में सभी थानों में दर्ज प्राथमिकी को जल्द से जल्द निष्पादन करने के निर्देश दिए गए. वहीं, नक्सली संगठन के खिलाफ कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया.

IG of Magadh Range holds review meeting with police officials in Jehanabad
IG of Magadh Range holds review meeting with police officials in Jehanabad

By

Published : Feb 10, 2021, 8:10 PM IST

जहानाबाद:मगध आईजी अमित लोहा ने जिले के पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में आईजी ने पुलिसकर्मियों को कई दिशा-निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को अपने कर्तव्यों को मुस्तैदी से निर्वहन करने को कहा.

इसके अलावा आईजी ने बैठक में निर्देश दिया कि सभी थानों में दर्ज प्राथमिकी को जल्द से जल्द निष्पादन करें. वहीं, कुख्यात अपराधियों को विशेष टीम बनाकर पकड़ने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने जिले में अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का भी निर्देश दिया.

आईजी को दिया गया गॉर्ड ऑफ ऑनर

ये भी पढ़ें- सहरसा: बंदूक की नोंक पर घर से लड़की को उठा ले गए अपराधी, भाई ने किया विरोध तो मारी गोली

नक्सली संगठन के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश
इस बैठक में एसपी को निर्देश दिया गया कि नक्सली संगठन को नेस्तनाबूद किया जाए. वहीं, सरस्वती पूजा को देखते हुए लॉ एंड आर्डर को चुस्त-दुरुस्त रखने का निर्देश दिया गया. साथ ही शहर में लगने वाली जाम की समस्या को देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने का भी निर्देश दिया गया. पुलिस पदाधिकारियों के साथ इस बैठक में जहानाबाद की एसपी मीनू कुमारी और एसडीपीओ अशोक पांडे सहित कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details