बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पत्नी ने पैर दबाने से मना किया तो बौखलाया पति, पीढ़ा से फोड़ा सिर.. हो गई मौत - Crime In Jehanabad

जहानाबाद में एक पत्नी को अपने पति का पैर नहीं दबाना महंगा पड़ गया. नाराज पति ने लकड़ी के पीढ़ा से पत्नी की हत्या (Murder of woman in jehanabad) कर दी. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर..

Murder In Jehanabad
Murder In Jehanabad

By

Published : Nov 19, 2022, 8:58 PM IST

Updated : Nov 19, 2022, 10:01 PM IST

जहानाबादःशादी के समय पति और पत्नी सात फेरे लेते हैं और आग को साक्षी मानकर जीवन भर एक-साथ रहने की प्रतिज्ञा लेते हैं. लेकिन जब एक पत्नी ने अपने पति का पैर दबाने से मना किया तो पति जल्लाद बन गया. नाराज पति ने लकड़ी के पीढ़ा से सर पर वार कर दिया. इसके बाद पत्नी ने मौके पर ही दम तोड़ (Husband Murder Wife In Jehanabad) दी. सनसनीखेज वारदात बिहार के जहानाबाद जिले के मखदुमपुर इलाके का है. मृत रिंकी कुमारी के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद सदर अस्पतालभेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें-जहानाबाद: घरेलू विवाद में पति ने काटी पत्नी की गर्दन, खुद का भी गला रेता, दोनों की तड़प तड़पकर मौत

"मृत रिंकी कुमारी के पिता सुरेश सिंह की शिकायत पर प्राथिमिकी दर्ज कर ली गई है. आरोपी पति मुन्ना शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि आरोपी पति सनकी प्रवृति का है और उसका पहले से इलाज भी चल रहा है."-रवि भूषण, मखदुमपुर थानाध्यक्ष

लकड़ी के पीढ़े से ले ली पत्नी की जानःसनसनीखेज वारदात मखदुमपुर थाना क्षेत्र के छकोरी बिगहा गांव की है. इस घटना के बाद पुलिस ने सनकी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मखदुमपुर थाना के छकौड़ी बिगहा गांव निवासी मुन्ना शर्मा ने अपनी पत्नी रिंकी देवी से गुरुवार की रात पैर दबाने को कहा था. जब पत्नी ने तबीयत खराब होने के कारण ऐसा करने में असमर्थता जताई तो पति आग बबूला हो गया. फिर क्या था. आव न देखा ताव..उसने लकड़ी के बने पीढ़े से सिर पर प्रहार कर दिया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई.

मृतक की सूचना पर पुलिस पहुंची गांवःघटना की सूचना ग्रामीणों ने मृतक रिंकी कुमारी के मायके वाले को दी. इसके बाद रिंकी के पिता सुरेश सिंह ने मखदुमपुर थाने को अपनी पुत्री की हत्या की सूचना दी. मृतक रिंकी कुमारी का मायके औरंगाबाद जिले के गुरुआ थाना क्षेत्र के कोच्चि गांव है. जैसे ही मृतक के पिता सुरेश सिंह, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मखदुमपुर थाने की पुलिस के साथ छकौड़ी विगहा पहुंचे आरोपी पति और उनके परिजनों में हड़कंप मच गया.

ये भी पढ़ें-जहानाबाद: प्रेमी से मिलने पर लगाई रोक, तो पत्नी ने पति की गला दबाकर कर दी हत्या

Last Updated : Nov 19, 2022, 10:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details