बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबाद का सनकी मिट्ठू: पत्नी ने मायके जाने की जिद तो कैंची से गले पर किया वार

जहानाबाद में एक पति ने अपनी पत्नी पर धारदार हथियार से हमला (Husband Attacked Wife With Scissors In Jehanabad) कर दिया. जिसमें पत्नी बुरी तरह से घायल हो गयी. पत्नी मायके जाने की जिद कर रही थी. जिसको लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. पढ़ें पूरी खबर...

जहानाबाद में पति ने पत्नी को धारदार हथियार से काटा
जहानाबाद में पति ने पत्नी को धारदार हथियार से काटा

By

Published : Nov 20, 2022, 6:53 PM IST

Updated : Nov 21, 2022, 5:43 PM IST

जहानाबाद:बिहार के जहानाबाद में सनसनीखेज मामला सामने (Jehanabad Crime News) आया है. यहां एक सनकी पति ने अपनी पत्नि पर धारदार हथियार से हमला करके गंभीर रूप से घायल कर दिया. पत्नी अपने मायके जाने के लिए पति से पैसे मांग रही थी. पति ने इसको विरोध कर दिया, लेकिन पत्नी अपनी जिद पर अड़ी रही. जिसके बाद दोनों के बीच में नोकझोंक हो गयी. इसी दौरान पति ने पत्नी पर कैंची से हमला कर दिया. मामला मखदुमपुर थाना क्षेत्र के आकोपुर गांव का है.

यह भी पढ़ें: कैमूर: पति ने मारा थप्पड़ तो विवाहिता ने फांसी लगाकर कर ली खुदकुशी

कैंची से गला काटकर किया घायल: जानकारी के मुताबिक पीड़ित महिला अनिता देवी की शादी मखदुमपुर थाना क्षेत्र के आकोपुर गांव निवासी मिट्ठू कुमार में हुई है. रविवार को अनीता अपने मायके जाने के लिए जिद कर रही थी. पति को यह मंजूर नहीं था. लेकिन अनिता भी अपने जिद पर अड़ी रही. ऐसे में पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया. इसी दौरान अनिता अपना कपड़ा बैग में भरने लगी. यह देख पति का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उसने कैंची से पत्नी के गले पर वार कर दिया.

यह भी पढ़ें:पूर्णिया: पत्नी के सामने पड़ोसी के अपशब्द कहकर चिढ़ाने पर युवक ने की आत्महत्या

शादी के बाद से पति-पत्नी के बीच विवाद:दोनों के पति-पत्नी के बीच रिश्ते शादी के बाद से ही ठीक नहीं है. आरोपी पति का कहना है कि पत्नी चाल चलन ठीक नहीं है. इसी के कारण बार-बार पत्नी से झगड़ा झंझट होता रहता है. मना करने के बाद भी वह मायके जाने के लिए तैयार थी. इसी बात को लेकर दोनों से कहासुनी हो गयी. जिसके बाद गुस्से में आकर पत्नी के गर्दन पर कैंची से प्रहार कर दिया. फिलहाल घायल पत्नी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.

"मायके जाने के लिए मैं बैंग में अपना कपड़ा रख रही थी. तभी पीछे से आकर मेरे पत्नी ने दो-तीन बार कैंची से गले पर वार कर दिया. मैं कई बार पूछता रहा कि क्यों मार रहे हो"- अनीता देवी, पीड़िता

"मेरी बीबी का चाल-चालन ठीक नहीं है. हमको कोई सपोर्ट नहीं करता. घर से लेकर बाहर तक हमकों सपोर्ट नहीं मिला. कई बार बीबी को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं मानी. आज भी मायके जाने के लिए पांच हजार रुपये की मांग कर रही थी. मेरे पास 15 रुपये ही था. मैंने फिर भी कहा कि चलो हम मार्केट में चलकर देंगे"- मिट्ठू कुमार, आरोपी पति

Last Updated : Nov 21, 2022, 5:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details