बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबाद: जिले में धड़ल्ले से चल रहे सैकड़ों अवैध क्लिनिक, प्रशासन मौन

अवैध क्लिनिकों में इलाज के नाम पर जिले के लोगों से पैसे लूटे जाते हैं. हाल के दिनों में कई ऐसे मामले सामने आए हैं जिनमें सड़क छाप डॉक्टरों के चक्कर में पड़कर कई लोगों की जान चली गई.

सड़क किनारे खुला क्लीनिक

By

Published : Jun 9, 2019, 4:52 PM IST

Updated : Jun 9, 2019, 5:04 PM IST

जहानाबाद:जिले में अवैध क्लिनिक और अवैध नर्सिंग होम का कारोबार लगातार फल-फूल रहा है. चौंकाने वाली बात तो यह है कि यह सबकुछ प्रशासन की नाक के नीचे खुलेआम हो रहा है. जहानाबाद में कई ऐसे क्लिनिक चल रहे है जहां पर ना तो मरीजों के लिए बेहतर सुविधा है और ना ही अच्छे डॉक्टरों की व्यवस्था है. लेकिन, इसके बावजूद भी इनका कारोबार बढ़ रहा है.

हालात इतने बदतर हैं कि इन क्लिनिकों में मरीजों के बैठने तक की जगह नहीं है. ऐसे में सड़क किनारे एक चौकी लगाकर मरीजों को स्लाइन चढ़ाई जाती है. बीते कई समय से पूरे शहर में झोलाछाप डॉक्टरों का जाल फैल गया है, जो बिना किसी डिग्री और पंजीयन के फर्जी क्लिनिक चला रहे हैं.

जानकारी देते सिविल सर्जन

बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव
मालूम हो कि इन अवैध क्लिनिकों में इलाज के नाम पर जिले के लोगों से पैसे लूटे जाते हैं. हाल के दिनों में कई ऐसे मामले सामने आए हैं जिनमें इन सड़क छाप डॉक्टरों के चक्कर में पड़कर लोगों की जान चली गई. वहीं, इस मामले पर प्रशासन काफी सुस्त है. स्थानीय लोगों के साथ-साथ मीडिया ने भी कई बार इनकी रोकथाम के लिए आवाज उठाया. लेकिन, इसके बावजूद भी जिला प्रशासन ने अबतक इस ओर कोई कदम नहीं उठाया है.

सड़क किनारे हो रहा इलाज

जिला सिविल सर्जन ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
जहानाबाद के सिविल सर्जन विजय कुमार ने बताया कि जिले के सभी नर्सिंग होम और क्लिनिक को इस बाबत नोटिस भेजा गया है. ऐसे अस्पतालों को जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन लेने को कहा गया है. ज्ञात हो कि रजिस्ट्रेशन उन्हीं अस्पतालों को मिलेगा जिनके क्लिनिक में अच्छी और पूरी सुविधा होगी. साथ ही अच्छे डॉक्टर होना भी जरूरी है. उन्होंने यह भी बताया कि कुछ क्लिनिकों ने तो अभी ही आवेदन दिया है. समय रहते जिन क्लिनिकों ने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया उनपर कार्रवाई होगी.

Last Updated : Jun 9, 2019, 5:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details