जहानाबादःचक्रवाती हवाओं का क्षेत्र सक्रिय होने से बिहार सहित देश के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है. प्रदेश के कई जिलों में तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश और ओलावृष्टि हो रही है. जहानाबाद में दोपहर बाद अचानक तेज आंधी के साथ मौसम में बदलाव आया. तेज हवा के साथ धूल भरी आंधी चल रही है.
जहानाबादः जारी है आंधी के साथ तेज बारिश और ओलावृष्टि, किसानों की बढ़ी चिंता - Crop situation in Jehanabad
जिले में आंधी के साथ भारी बारिश हो रही है. कई हिस्सों में तेज ओलावृष्टि भी हो रही है. बुजुर्गों के अनुसार ऐसी ओलावृष्टि 20 साल बाद देखने को मिली है. वहीं, किसानों को फसल की चिंता सता रही है.
किसानों की बढ़ी चिंता
जिले के तेज आंधी और बारिश जारी है. कई हिस्सों में ओलावृष्टि भी हो रही है. बेमौसम बारिश ने किसानों को मायूस कर दिया है. फसलों के भारी नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. खेतों में लगी सब्जियां तबाह हो रही है. इससे पहले हुई बारिश ने खेतों में तैयार गेंहू की फसल को नष्ट कर दिया था.
'20 साल बाद हुई ऐसी ओलावृष्टि'
जिले में रही ओलावृष्टि को लेकर बुजुर्गों ने कहा कि बहुत दिनों बाद मौसम का ऐसा मिजाज देखने को मिला है. लगभग 20 साल पहले ऐसी ही ओलावृष्टि हुई थी. बता दें कि मौसम विभाग ने पहले ही अलर्ट जारी किया था कि जहानाबाद सहित समूचे प्रदेश में गुरुवार को बारिश की आशंका है.