बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबादः जारी है आंधी के साथ तेज बारिश और ओलावृष्टि, किसानों की बढ़ी चिंता - Crop situation in Jehanabad

जिले में आंधी के साथ भारी बारिश हो रही है. कई हिस्सों में तेज ओलावृष्टि भी हो रही है. बुजुर्गों के अनुसार ऐसी ओलावृष्टि 20 साल बाद देखने को मिली है. वहीं, किसानों को फसल की चिंता सता रही है.

जहानाबाद
जहानाबाद

By

Published : May 7, 2020, 3:16 PM IST

जहानाबादःचक्रवाती हवाओं का क्षेत्र सक्रिय होने से बिहार सहित देश के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है. प्रदेश के कई जिलों में तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश और ओलावृष्टि हो रही है. जहानाबाद में दोपहर बाद अचानक तेज आंधी के साथ मौसम में बदलाव आया. तेज हवा के साथ धूल भरी आंधी चल रही है.

किसानों की बढ़ी चिंता
जिले के तेज आंधी और बारिश जारी है. कई हिस्सों में ओलावृष्टि भी हो रही है. बेमौसम बारिश ने किसानों को मायूस कर दिया है. फसलों के भारी नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. खेतों में लगी सब्जियां तबाह हो रही है. इससे पहले हुई बारिश ने खेतों में तैयार गेंहू की फसल को नष्ट कर दिया था.

आंधी के साथ जारी है बारिश और ओलावृष्टि

'20 साल बाद हुई ऐसी ओलावृष्टि'
जिले में रही ओलावृष्टि को लेकर बुजुर्गों ने कहा कि बहुत दिनों बाद मौसम का ऐसा मिजाज देखने को मिला है. लगभग 20 साल पहले ऐसी ही ओलावृष्टि हुई थी. बता दें कि मौसम विभाग ने पहले ही अलर्ट जारी किया था कि जहानाबाद सहित समूचे प्रदेश में गुरुवार को बारिश की आशंका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details