जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद जिला अंतर्गत साहो विगहा गांव में एक शादी समारोह में हर्ष फायरिंग (Harsh Firing In Jehanabad) में एक युवक को गोली लग गई. घटना के बाद गांव के लोग उसे आनन फानन में सदर अस्पताल जहानाबाद (Sadar Hospital Jehanabad) ले गए. पीड़ित की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे पीएमसीएच पटना रेफर (Jehanabad Doctors Referred To PMCH Patna) कर दिया. साथ ही पुलिस को इस मामले की जानकारी दी गई.
ये भी पढ़ें-तमंचे पर डिस्को वायरल वीडियो पर एसपी ने लिया संज्ञान, कहा- चल रही जांच, दोषियों पर होगी कार्रवाई
कैसे हुई घटना: ग्रामीणों ने बताया कि साहो विगहा गांव में उस समय अफरा तफरी मच गई, जब एक शादी समारोह में हर्ष फायरिंग में एक युवक को गोली लग गई. उसका नाम हरिदर्शन जसवाल बताया जाता है. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद में भर्ती कराया गया. डॉक्टर द्वारा गंभीर हालत को देखते हुए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि साहो विगहा गांव में पप्पू बिंद की बेटी की शादी में बारात आई थी. जयमाला का रस्म शुरू किया गया. इसी दौरान गांव के एक युवक ने हर्ष फायरिंग कर दिया. फायरिंग होने के बाद हरिदर्शन के सीने में गोली लग गई. इसके बाद वह जमीन पर गिर पड़ा.