जहानाबादः बिहार के जहानाबाद में अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मारकर घायल (Firing In Jehanabad Youth Injured ) कर दिया. घात लगाये अपराधियों ने जिले के परसबीघा थाना क्षेत्र के कोडीहरा गांव के मोड़ के समीप वारदात को अंजाम दिया. फायरिंग के दौरान गोली युवक के पेट में लग गई और वह मौके पर गिर गया. आनन-फानन में घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया है.
ये भी पढ़ें-जहानाबाद में दो भाइयों के बीच फायरिंग: पैसों के लेन देन में एक दूसरे पर बरसाईं गोलियां, 5 घायल
"कोडीहरा गांव के मोड़ के समीप फायरिंग में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल का इलाज जारी है. मामले में पीड़ित के परिजनों से जानकारी ली जा रही है. वारदात में शामिल लोगों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. वारदात को अंजाम देने वाले लोगों की जल्द गिरफ्तारी कर ली जायेगी."-पुलिस अधिकारी, परसबीघा थाना
जांच में जुटी पुलिसःगोलीबारी के शिकार युवक की पहचान परसबीघा थाना क्षेत्र के कोडिहरा निवासी अरविंद शर्मा के रूप में की गई है. घायल अरविंद शर्मा राजा बाजार के एक मैरेज हॉल में काम करता था. इसी के लिए शाम को घर से जहानाबाद आ रहा था. तभी अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया. गोलीबारी के पीछे पूर्व से गांव के ही एक गोतिया से विवाद की बात सामने आ रही है. पीड़ित के परिजनों ने गोतिया को वारदात के लिए जिम्मेदार बताया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-जहानाबादः डेढ़सैया गांव में लक्ष्मी पूजा के लिए पंडाल बनाने के विवाद में चली गोली, दो घायल