जहानाबाद:बिहार के जहानाबाद में करंट की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. घर में मृतक के भाई की शाम में बारात निकलने वाली थी. मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया. घर की महिलाएं दहाड़ मारकर रोने लगी. अचानक हुई इस घटना से घर में सन्नाटा पसर गया. घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई.
ये भी पढ़ें: Jehanabad News: नवविवाहिता की करंट लगने से मौत, परिजनों का आरोप- ससुरालवालों ने दहेज के लिए मार डाला
करंट लगने से हो गई मौत:घटना जहानाबाद के परसबीघा थाना क्षेत्र के करनीबीघा गांव की है. मृतक के भाई नीतीश कुमार ने बताया कि घर में महिलाएं मंगल गीत का रही थीं. तभी खबर आयी कि करंट की चपेट में आने से भाई गणेश की मौत हो गई. वह गांव के बधार में शौच करने के लिए गया था. वहां बिजली का 11000 का तार टूट कर गिरा पड़ा. जिसके संपर्क में आने से वह झुलस गया. आनन-फानन में लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गये. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
"घर में बारात निकालने की तैयारी चल रही थी. तभी शौच के लिए बघार गये भाई की करंट लगने से मौत हो गई. भाई 11 हजार की बिजली की तार की चपेट में आने से मौत हो गई. इलाज के सदर अस्पताल ले गये जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया."- नीतीश कुमार, मृतक के भाई
घर में पसर गया सन्नाटा:भाई नीतीश कुमार ने बताया कि घर में शादी की तैयारियां चल रही थी. घर से बारात निकलने वाली थी, लेकिन अचानक इस घटना से घर में सन्नाटा पसर गया. जहां मंगल गीत की धुन पर महिलाएं बारात की तैयारी कर रही थीं. लेकिन जैसे ही मौत की खबर लगी. इस घर की महिलाएं दहाड़-दहाड़ कर रोने लगी. इस घटना के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया.