जहानाबाद: जिले में विधानसभा चुनाव तीनों सीट पर महागठबंधन के प्रत्याशी विजय रहे. घोसी से रामबली यादव लगभग 18 हजार, जहानाबाद विधानसभा से सुदय यादव 33 हजार वोट से विजयी रहे.
जहानाबाद के 3 विधानसभा सीटों पर महागठबंधन का कब्जा - तीन विधानसभा सीटों पर महागठबंधन ने जीत हासिल की
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के परिणाम के बाद तीनों विधानसभा क्षेत्र में महागठबंधन ने अपने नाम जीत दर्ज कराई है. चुनाव परिणाम के बाद कार्यकर्ता काफी गदगद नजर आए और इकट्ठे होकर मिठाई बांटते नजर आए.
![जहानाबाद के 3 विधानसभा सीटों पर महागठबंधन का कब्जा grand alliance won 3 assembly seats](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-06:37:14:1605056834-bh-jeh-election-result-pkg-bhc10076-10112020195721-1011f-1605018441-324.jpg)
जनता की करेंगे सेवा
मतगणना के परिणाम के दौरान मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र से सतीश दास 21,272 वोट से विजयी रहें. मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी सतीश दास ने कहा कि जिस तरह से जिले में महागठबंधन की जीत हुई है, उनपर जनता ने भरोसा किया है. उन्होंने कहा कि वे जनता की सेवा करेंगे और भ्रष्टाचार मिटा देंगे.
बेरोजगारी की समस्या दूर करने का प्रयास
सतीश दास ने कहा कि सिंचाई बेरोजगारी की जो भी समस्या है, उसे दूर करने का प्रयास किया जाएगा. उनका प्रयास होगा कि गरीबों को कहीं भी काम के लिए भटकना न पड़े. वे जनता की हर समस्या को दूर करने का प्रयास करेंगे.