बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले RJD प्रत्याशी सुरेन्द्र यादव-देश का भविष्य तय करेगा यह चुनाव - lok sabha election

बैठक में नेताओं ने चर्चा की कि इस जिले में नए उद्योग लगे ताकि मजदूरों का पलायन रूके. यहां राजद के प्रत्याशी सुरेंद्र यादव ने तेज प्रताप यादव को जन्मदिन की बधाई दी.

बैठक में मौजूद महागठबंधन के नेता और कार्यकर्ता

By

Published : Apr 17, 2019, 10:00 AM IST

जहानाबाद : शहर में महागठबंधन की चुनावी बैठक हुई. इस बैठक में जहानाबाद लोकसभा सीट के लिए महागठबंधन के प्रत्याशी और बेलगंज के विधायक सररेन्द्र यादव भी मौजूद थे. इस बैठक में चुनाव के लिए आगे की रणनीति और कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिये गये.

बैठक में उपस्थित लोगों ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने देश के विकास का काम तो नहीं किया बल्कि उन्होंने जाति, धर्म और संप्रदाय के नाम पर समाज में नफरत का जहर फैलाया. वक्ताओं ने कहा कि भाजपा की गलत नीतियों के कारण चारों ओर दहशत का माहौल कायम है. भाजपा विकास के मुद्दे पर बहस नहीं करती है उसने उन्माद को चुनावी एजेंडा बनाया है जो देश के लिए गंभीर चिंता का विषय है.

बैठक में मौजूद महागठबंधन के नेता और कार्यकर्ता

यहां कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राजद प्रत्याशी डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि लोकतंत्र में जनता मालिक है. उन्होंने कहा कि यह चुनाव देश का भविष्य तय करेगा. देश किसके हाथ में सौंपा जाए इसपर चिंतन की जरूरत है. पार्टी के जिलाध्यक्ष मुजफ्फर हुसैन राही की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विधायक कुमार कृष्णमोहन उर्फ सुदय यादव तथा सूबेदार दास ने कहा कि दिल्ली की मोदी सरकार दलितों, वंचितों एवं पिछड़ों के अधिकार को समाप्त करना चाहती है. इस मौके पर उन्होंने तेज प्रताप यादव को जन्मदिन की बधाई भी दी.

बैठक में नेताओं ने चर्चा की कि इस जिले में नए उद्योग लगे ताकि मजदूरों का पलायन रूके. मौके पर जिप के अध्यक्ष आभा रानी, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष हरिनारायण द्विवेदी, रालोसपा के जिलाध्यक्ष ¨पटू कुशवाहा, सतीश प्रसाद, मनीष कुमार, हरिलाल प्रसाद यादव, रामबाबू पासवान, छत्रधारी यादव, डॉ शशि रंजन उर्फ पप्पु, धर्मपाल यादव, शैलेश यादव, मनोज यादव तथा वैकुंठ यादव आदि लोग भी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details