बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबाद: शहर में हालात सामान्य बनाने के लिए सद्भावना शांति मार्च का आयोजन - peace march held in jehanabad

गुरुवार को विधायक कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव की अध्यक्षता में सद्भावना शांति मार्च निकाला गया. जो विभिन्न चौक-चौराहों से होते हुए अस्पताल मोड़ पर जाकर खत्म हुआ. इस मार्च में लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की गई.

जहानाबाद में निकाली गई सद्भावना शांति मार्च

By

Published : Oct 17, 2019, 11:01 PM IST

जहानाबाद: जिले में 7 अक्टूबर को हुए झड़प के बाद से शहर की हालात सामान्य नहीं हुई है. जिसको देखते हुए विधायक कुमार कृष्ण मोहन की अध्यक्षता में सद्भावना शांति मार्च निकाला गया. इस दौरान शहर के कई इलाकों में जाकर लोगों से एकजुट रहने की अपील की गई.

शांति बहाल करने के लिए शांति मार्च
दरअसल, जिले में 7 अक्टूबर को दुर्गा विसर्जन के दिन दो पक्षों के बीच झड़प हो गई. जिसके बाद भीड़ बेकाबू हो गई. इस घटना के बाद शहर में फिर से शांति बहाल करने के लिए सभी अपने प्रयास में जुटे हुए हैं. वहीं, गुरुवार को विधायक कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव की अध्यक्षता में सद्भावना शांति मार्च निकाला गया. जो विभिन्न चौक-चौराहों से होते हुए अस्पताल मोड़ पर जाकर खत्म हुआ. इस मार्च में लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की गई.

शहर में सामान्य हालात के लिए सद्भावना शांति मार्च

मिलजुल कर रहने की अपील
विधायक कुमार कृष्ण मोहन ने बताया कि जिस तरह लोग बरसों से मिलजुल कर रहते हैं. उसी तरह हम लोग आगे भी सौहार्द को बनाए रखें. उन्होंने कहा कि प्रशासन से बात की गई है कि घटना में बेकसूर लोगों को ना पकड़े और न्यायिक जांच हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details