जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में शादी का झांसा ( Girl Sexually Abused In Jehanabad) देकर एक लड़की का दो सालों तक यौन शोषण किया गया है. मामला कल्प ओपी क्षेत्र के एक गांव का मामला बताया जाता है. पीड़िता ने मामले की लिखित शिकायत महिला थाने में कही है.
पढ़ें- मुजफ्फरपुर: शादी का झांसा देकर प्रेमी ने किया दुष्कर्म, शिकायत दर्ज
जहानाबाद में शादी का झांसा देकर यौन शोषण: पीड़िता ने अपने आवेदन में कहा है कि वह अपनी मौसी के यहां आते जाते रहती थी. तभी एक युवक ने शादी का झांसा ( Pretext Of Marriage In Jehanabad) देकर अपने जाल में उसे फंसा लिया और 2 साल तक उसके साथ अवैध संबंध बनाता रहा. जब लड़की ने लड़के पर शादी करने का दबाव बनाया तब लड़के ने शादी से इनकार कर दिया.
दो सालों तक किया शोषण: पीड़िता ने बताया कि शादी करने से इनकार करने के बाद लड़कान उसे जान से मारने की धमकी भी देने लगा. उसके बाद पीड़िता थक हार कर गुरुवार को मामले की शिकायत करने महिला थाने पहुंची. लड़की ने महिला थाने में लड़के के खिलाफ लिखित शिकायत की है. लड़की ने बताया कि लड़का मेरे साथ 2 वर्षों तक रेप करता रहा.
"लड़के ने मुझसे शादी का वादा किया था. दो साल तक अवैध संबंध बनाता रहा. जब मैंने शादी के लिए कहा तो इनकार कर दिया और मुझे जान से मारने की धमकी देने लगा."-पीड़िता
मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार:महिला थाना में पदस्थापित एसआई लाडली खातून ने बताया कि पीड़ित लड़की द्वारा एक लड़के के खिलाफ थाने में आवेदन दिया गया है. इसके आधार पर लड़की की मेडिकल जांच कराई जा रही है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो पाएगा कि लड़की के साथ कौन-कौन सी हरकत की गई है. पुलिस द्वारा सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. लेकिन एक लड़की के साथ इस तरह की घिनौनी करतूत को अंजाम देना मानवता शर्मसार करना है. पुलिस का कहना है कि इस लड़की को न्याय दिलाया जाएगा और जुल्म करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
"शादी का झांसा देकर इसके साथ गलत किया गया है. अपने घर पर भी लड़के ने लड़की को रखा और फिर मारपीट कर निकाल दिया. दो साल तक इसके साथ रिलेशनशिप में था."- लाडली खातून, पुलिसकर्मी महिला थाना