जहानाबाद:जहानाबाद में तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से एक बच्ची की मौत (girl died in a road accident ) हो गई है. घटना जहानाबाद जिले के बौरी गांव का है. जहां स्कूल के लिए निकली बच्ची को अज्ञात मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दिया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक छात्रा की पहचान 7 वर्षीय सुहानी कुमारी के रूप में हुई.
ये भी पढ़ें-बेगूसराय में तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार को कुचला, दोनों की दर्दनाक मौत
परिवार में मचा कोहराम :सड़क हादसे (road accident in jehanabad) में 7 वर्षीय सुहानी कुमारी की मौत की खबर जब आसपास के लोगों के द्वारा बच्ची के परिजनों को दी गई. तब परिजनों में कोहराम मच गया. बताया जा रहा है कि बच्ची पास के ही विद्यालय में जाने के लिए घर से निकली ही थी कि अज्ञात मोटरसाइकिल ने उसे टक्कर मार दिया. मृत बच्ची कक्षा दो की छात्रा थी.