बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Jehanabad News: मिट्टी की दीवार गिरने से एक बच्ची की मौत, दो अन्य की हालत नाजुक - girl dies due to house collapse

जहानाबाद में मिट्टी की दीवार गिरने से एक बच्ची की मौत हो. जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पढ़ें पूरी खबर..

जहानाबाद में बच्ची की म
जहानाबाद में बच्ची की म

By

Published : Aug 20, 2021, 12:00 PM IST

जहानाबाद:बिहार (Bihar) केजहानाबाद (Jehanabad) जिले के सिकंदरपुर गांव (Sikanderpur Village) में मिट्टी का मकान गिरने से एक बच्ची की मौत हो गयी. वहीं इस घटना में दो अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गये. जिन्हें इलाज के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना बीती रात लगभग 12 बजे की बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें:VIDEO: जहानाबाद में चंद सेकेंड में धराशायी हुआ मकान, देखें वीडियो

लोगों का कहना है कि रात में मूसलाधार बारिश हो रही थी. तीनों अपने घर में सोये हुए थे. इसी दौरान मिट्टी की दीवार गिर गई. जिससे यह हादसा हो गया. इस घटना के बाद बच्ची के परिवारजनों में कोहराम मच गया. पूरे गांव में मातम छाया हुआ है.

वहीं इस हादसे में दो लोग भी घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों घायलों में 62 वर्षीय रामप्रवेश राम और 60 वर्षीय पन्ना देवी हैं. फिलहाल दोनों का इलाज अस्पताल में जारी है. बताया जा रहा है कि बच्ची अपने ननिहाल आयी हुई थी.

भारी बारिश के चलते मिट्टी की दीवार कमजोर हो गया थी और रात 12 बजे अचानक गिर गई. जिससे यह हादसा हो गया. वहीं इस घटना के बाद मौके पर किसी पदाधिकारी के नहीं पहुंचने पर भी ग्रामीणों में आक्रोश है.

गौरतलब है कि ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी लोग मिट्टी के मकानों में रहने को विवश हैं. वहीं लगातार बारिश होने के कारण मिट्टी के मकान गिर रहे हैं और इस तरह की घटनाएं घट रही हैं.

जबकि सरकार की ओर से गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनाने की योजना है, लेकिन पदाधिकारियों की उदासीनता के कारण आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में इस योजना का लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है. इसी के कारण गरीब लोग मिट्टी के मकान में रहने के लिए विवश हैं.

ये भी पढ़ें:जहानाबाद में थोड़ी सी बारिश से बिगाड़ी शहर की सूरत, लोगों के घरों में घुसा पानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details