जहानाबाद:बिहार (Bihar) केजहानाबाद (Jehanabad) जिले के सिकंदरपुर गांव (Sikanderpur Village) में मिट्टी का मकान गिरने से एक बच्ची की मौत हो गयी. वहीं इस घटना में दो अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गये. जिन्हें इलाज के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना बीती रात लगभग 12 बजे की बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें:VIDEO: जहानाबाद में चंद सेकेंड में धराशायी हुआ मकान, देखें वीडियो
लोगों का कहना है कि रात में मूसलाधार बारिश हो रही थी. तीनों अपने घर में सोये हुए थे. इसी दौरान मिट्टी की दीवार गिर गई. जिससे यह हादसा हो गया. इस घटना के बाद बच्ची के परिवारजनों में कोहराम मच गया. पूरे गांव में मातम छाया हुआ है.
वहीं इस हादसे में दो लोग भी घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों घायलों में 62 वर्षीय रामप्रवेश राम और 60 वर्षीय पन्ना देवी हैं. फिलहाल दोनों का इलाज अस्पताल में जारी है. बताया जा रहा है कि बच्ची अपने ननिहाल आयी हुई थी.