बिहार

bihar

ETV Bharat / state

घोसी में त्रिकोणीय मुकाबला! JDU ने खेला आंकड़ों का खेल - bihar politics

घोसी विधानसभा सीट पर कुल 11 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. यहां से जेडीयू ने पिछली बार के दूसरे नंबर पर रहे राहुल कुमार को टिकट दी है. राहुल ने हम छोड़ जेडीयू ज्वाइन की है. पढ़ें पूरी खबर...

घोसी विधानसभा सीट
घोसी विधानसभा सीट

By

Published : Oct 17, 2020, 8:17 PM IST

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 : जहानाबाद जिले की घोसी विधानसभा सीट हाई प्रोफाइल सीटों में से एक है. इस सीट पर वर्तमान में जेडीयू का कब्जा है. लेकिन जेडीयू ने रणनीति तैयार करते हुए सीटिंग विधायक को जहानाबाद का टिकट दिया है.

दरअसल, इस सीट से शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन प्रसाद वर्मा विधायक हैं. वहीं, पिछले चुनाव में दूसरे नंबर पर रहे हम प्रत्याशी राहुल कुमार ने जेडीयू का दामन थाम लिया है. ऐसे में राहुल को घोसी का उम्मीदवार बनाया गया है.

  • घोसी विधानसभा सीट पर यादव, भूमिहार, रविदास और पासवान मतदाता अहम भूमिका में है.
  • कुल वोटर्स- 2.58 लाख
  • पुरुष वोटरों की संख्या- 1.35 लाख
  • महिला वोटर्स- 1.26 लाख

इस सीट पर महागठबंधन ने सीपीआई (माले), एनडीए ने जेडीयू, एलजेपी और आरएलसपी पार्टी ने अपना उम्मीदवार उतारा है. घोसी की जनता कुल 11 उम्मीदवारों के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करेगी.

पार्टी उम्मीदवार
जेडीयू राहुल कुमार
सीपीआई (माले) राम बलि सिंह यादव
एलजेपी राकेश कुमार सिंह
आरएलएसपी राम भवन सिंह

ABOUT THE AUTHOR

...view details