जहानाबाद:इंसान केवल भगवान की भक्ति नहीं करता है. फैन्स केवल अभिनेता या अभिनेत्री के नहीं होते हैं. देश में राजनेताओं के भी जबरा फैन हैं, जो अपने जान की परवाह नहीं करते हैं. जिले में नीतीश कुमार का इतना बड़ा भक्त है कि वो नीतीश की हर जीत पर अपनी एक अंगुली प्रभु को दान करता हैे.
घटना जिले के घोसी थाना क्षेत्र के वैना गांव की है. 45 साल के अनिल शर्मा उर्फ अली बाबा नीतीश के मुख्यमंत्री बनने पर अपनी तीन अंगुलियां काट चुके थे. 16 नवंबर को नीतीश कुमार के शपथ लेने के बाद उन्होंने एक बार फिर अपनी अंगुली काट ली.