बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Jehanabad News: जहानाबाद में ठेकेदार चंदन शर्मा हत्या मामले का खुलासा, दो शूटर सहित 4 गिरफ्तार - ईटीवी भारत न्यूज

जिले का चर्चित ठेकेदार चंदन शर्मा के हत्या का एसपी ने खुलासा कर लिया है. पुलिस ने दो शूटर के साथ हत्या में शामिल दो को गिरफ्तार किया है. जहानाबाद नगर थाना क्षेत्र के लोक नगर मोहल्ले के रहने वाले चर्चित ठेकेदार चंदन शर्मा को बीते 8 मई को देर रात अपराधियों ने घर के समीप 5 गोली मारकर हत्या कर दी थी. पढ़ें पूरी खबर..

जहानाबाद में हत्या मामले का खुलासा
जहानाबाद में हत्या मामले का खुलासा

By

Published : May 22, 2023, 10:03 PM IST

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. चर्चित चंदन शर्मा हत्याकांड मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हत्या मामले में दो शूटर सहित चार लोगों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. एसपी दीपक रंजन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि हत्या करवाने वाला मुख्य अभियुक्त अभी तक पुलिस की पकड़ से फरार है. पुलिस बहुत जल्द गिरफ्तार कर लेगी.

"चर्चित ठेकेदार चंदन शर्मा के हत्या के मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. हत्या करवाने वाला मुख्य अभियुक्त अभी तक पुलिस की पकड़ से फरार है पुलिस बहुत जल्द गिरफ्तार कर लेगी."-दीपक रंजन, एसपी

पैसे का लेनदेन और प्रेम प्रसंग में हुई हत्या:बता दें कि जहानाबाद नगर थाना क्षेत्र के लोक नगर मोहल्ले के रहने वाले चर्चित ठेकेदार चंदन शर्मा को बीते 8 मई को देर रात अपराधियों ने घर के समीप 5 गोली मारकर हत्या कर दी थी. एसपी ने बताया कि 4 लोगों को चंदन शर्मा ठेकेदार के हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में हत्या के तीन कारण सामने आया है. लाखों रुपये पैसे का लेनदेन, महिला प्रेम प्रसंग और कुछ ठेकेदारी के विवाद सामने निकल कर आ रही है.

मुख्य आरोपी की जल्द होगी गिरफ्तारी:हत्या के बाद जहानाबाद पुलिस की चारों तरफ से किरकिरी होने लगी थी. जिसके बाद एसपी दीपक रंजन के द्वारा तुरंत विशेष पुलिस बल टीम का गठन किया. केस का सफल उद्भेदन के लिए एसपी दीपक रंजन ने कई तरह के तकनीकी अनुसंधान किया गया. उस टीम के द्वारा पुलिस को सफलता मिली. जिसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्या में शामिल दोनों शूटर के साथ कुल 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी ने बताया कि हत्या करवाने वाला मुख्य अभियुक्त अभी तक पुलिस की पकड़ से फरार है पुलिस बहुत जल्द गिरफ्तार कर लेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details