जहानाबादःपूर्व केन्द्रीय मंत्री नागमणि प्रसाद (Former Minister Nagmani Prasad) ने बुधवार को बिहार में नई पार्टी बनाने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि लालू-नीतीश (Lalu-Nitish) के 30 साल के शासनकाल से जनता ऊब चुकी है. इसलिएबिहार की जनताको एक नई पार्टी की आवश्यकता है. उन्होंने अपने पिता जगदेव प्रसाद के शहादत दिवस के मौके पर पार्टी के ऐलान की घोषणा की है.
इसे भी पढ़ें-लालू यादव ने फिर दोहराया- जातीय जनगणना होने से नीतियां और बजट बनाने में मिलेगी मदद
पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि जातीय जनगणना का ढकोसला कर नीतीश सरकार जनता को मुख्य मुद्दों से भटका रही है. बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था लचर है. शिक्षा व्यवस्था चौपट हो गई है. भ्रष्टाचार चरम पर है. पढ़ा-लिखा युवक रोजगार के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा है. नागमणि प्रसाद ने कहा कि बिहार में बेरोजगारों की फौज खड़ी हो चुकी है. इसलिए नई पार्टी का गठन किया जाएगा, जिसमें सभी जाति-धर्म के लोगों को शामिल किया जाएगा.