बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि ने नई पार्टी बनाने का किया ऐलान, बोले- लालू-नीतीश से ऊब चुकी है जनता - bihar political news

बिहार के लेनिन कहे जाने वाले जगदेव प्रसाद के बेटे नागमणि प्रसाद ने बिहार में नई पार्टी के गठन का ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि लालू-नीतीश के 30 सालों के कार्यकाल से जनता ऊब चुकी है.

पूर्व मंत्री नागमणि
पूर्व मंत्री नागमणि

By

Published : Aug 26, 2021, 8:38 AM IST

जहानाबादःपूर्व केन्द्रीय मंत्री नागमणि प्रसाद (Former Minister Nagmani Prasad) ने बुधवार को बिहार में नई पार्टी बनाने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि लालू-नीतीश (Lalu-Nitish) के 30 साल के शासनकाल से जनता ऊब चुकी है. इसलिएबिहार की जनताको एक नई पार्टी की आवश्यकता है. उन्होंने अपने पिता जगदेव प्रसाद के शहादत दिवस के मौके पर पार्टी के ऐलान की घोषणा की है.

इसे भी पढ़ें-लालू यादव ने फिर दोहराया- जातीय जनगणना होने से नीतियां और बजट बनाने में मिलेगी मदद

पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि जातीय जनगणना का ढकोसला कर नीतीश सरकार जनता को मुख्य मुद्दों से भटका रही है. बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था लचर है. शिक्षा व्यवस्था चौपट हो गई है. भ्रष्टाचार चरम पर है. पढ़ा-लिखा युवक रोजगार के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा है. नागमणि प्रसाद ने कहा कि बिहार में बेरोजगारों की फौज खड़ी हो चुकी है. इसलिए नई पार्टी का गठन किया जाएगा, जिसमें सभी जाति-धर्म के लोगों को शामिल किया जाएगा.

देखें वीडियो

"लोगों की हितों के लिए हम नई पार्टी का गठन करेंगे. अगर हमारी पार्टी सत्ता में आई तो हम सभी जाति से उप मुख्यमंत्री बनाएंगे. लालू-नीतीश ने बिहार को रसातल में ले जाने का काम किया है. जिस 30 सालों के दौरान बिहार को देश की अगली पंक्ति में खड़ा होना चाहिए था, उसे इन लोगों ने सबसे निचले पायदान पर ला दिया है. नीतीश सरकार में अफसरशाही खत्म करने और जनता के विकास के लिए नई पार्टी का गठन जरूरी है."- नागमणि प्रसाद, पूर्व मंत्री

इसे भी पढ़ें- बोले यशवंत सिन्हा- दोनों गठबंधन से ऊब चुकी है बिहार की जनता

पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार के हालात ऐसे हो गए हैं कि किसी भी कार्यालय में बिना पैसे का काम नहीं होता है. नीतीश कुमार कुर्सी की लालच में दोहरी चाल चल रहे हैं. एक तरफ भाजपा के तालमेल से सरकार बनाए हुए हैं, वहीं, तरफ जाति जनगणना पर भाजपा के विरोधी हैं. लेकिन बिहार की जनता सब कुछ जान चुकी है. आने वाले चुनाव में जनता नीतीश कुमार को सबक सिखाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details