जहानाबाद: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम व बीजेपी से राज्यसभा सांसद सुशील मोदीने एक बार फिर से सीएम नीतीश कुमार पर हमला किया है. उन्होंने नीतीश कुमार को दलित विरोधी बताया है. उन्होंने कहा कि रामविलास पासवान और जीतन राम मांझी को विधानसभा में अपमानित किया है. शराबबंदी के नाम पर चौधरी जाति के लोगों को पकड़ कर जेल में बंद कर दिया है. मुसहर जाति के हजारों की संख्या में शराबबंदी के नाम पर जेल में बंद है.
जहानाबाद में सुशील मोदी का नीतीश पर हमला :राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने कहा कि जदयू पार्टी ने भीम संसद के नाम पर दलित रैली की. वह फ्लॉप हो गया. लाख लोगों की जुटाने की सपना था, लेकिन इस रैली में 1000 लोग ही जुट पाए. सरकार को सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करना पड़ा. विकास मित्रों को इस रैली में भीड़ जुटाना के लिए लगाया गया, लेकिन इसके बाद भी भीड़ नहीं जुट पाई.
"सीएम नीतीश कुमार दलित विरोध हैं. कुछ दिनों में नीतीश कुमार उटपटांग हरकत से ऐसा लगा रहा है कि नीतीश कुमार का स्वास्थ्य ठीक नहीं है.इसलिए उनको बिहार के गद्दी पर अब नहीं बने रहना चाहिए."- सुशील कुमार मोदी,भाजपा नेता
नीतीश कुमार की सरकार का जाना तय है:उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार का जाना तय है. कुछ दिनों में नीतीश कुमार उटपटांग हरकत से ऐसा लगा रहा है कि नीतीश कुमार का स्वास्थ्य ठीक नहीं है. विधानसभा में महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना अशोक चौधरी के पिताजी के श्रद्धांजलि सभा में पहुंचने पर अशोक चौधरी पर फूल चढ़ाना इन सब कारनामों से आप प्रतीत होता है कि नीतीश कुमार की स्वास्थ्य ठीक नहीं है. इसलिए उनको बिहार के गद्दी पर अब नहीं बने रहना चाहिए.