जहानाबादः जिले में करोड़ों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. जहां इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे 40 से अधिक छात्र इसके शिकार हुए हैं. ठगी के शिकार सभी छात्र लक्ष्मण कोचिंग के हैं. छात्रों से नौकरी के नाम पर एक करोड़ 90 लाख रुपये की ठगी की गई है.
जहानाबादः नौकरी के नाम पर करोड़ों की ठगी, 40 छात्र शिकार
लक्ष्मण कोचिंग में पढ़ने वाले छात्रों से सैनिक इंजीनियरिंग सेवा (mes) में नौकरी दिलाने के नाम पर एक व्यक्ती ने रुपये की मांग की. ठगी के शिकार छात्रों ने अरवल जिले के ताजन बीघा निवासी संजीव कुमार पर नौकरी का झांसा देकर ठगी का आरोप लगाया है.
छात्रों से ठगी
बताया जा रहा है कि लक्ष्मण कोचिंग में पढ़ने वाले छात्रों से सैनिक इंजीनियरिंग सेवा (mes) में नौकरी दिलाने के नाम पर एक व्यक्ती ने रुपये की मांग की. कोचिंग के संचालक ने बताया कि अरवल जिले के ताजन बीघा निवासी संजीव कुमार ने छात्रों को नौकरी के नाम पर पैसे लेकर फर्जी नियुक्ति पत्र दे दिया.
आरोपी पर कार्रवाई की मांग
कोचिंग के संचालक ने एसपी से मिल कर आरोपी पर कार्रवाई की मांग की है. एसपी मनीष ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए नगर थाना को मामला दर्ज करने का आदेश दिया गया है. एसपी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.