जहानाबादः जिले में इन दिनों ठगी करने वाला गिरोह काफी सक्रिय है. ताजा मामला सदर अस्पताल का है. जहां इलाज करवाने आई एक महिला ठगी की शिकार हो गई. ठगी गिरोह के सदस्य महिला के हजारों रुपये के सोने के आभूषण ले उड़े. वहीं, अस्पताल प्रशासन को इसकी कोई खबर नहीं है.
अस्पताल में इलाज के लिए आई महिला हुई ठगी का शिकार, हजारों के जेवरात ले उड़े जालसाज - सोने के आभूषण
ठगी का शिकार महिला शिवा बीघा गांव निवासी संगीता देवी है. संगीता देवी ने बताया कि वो सिर में दर्द होने की वजह से अस्पताल में इलाज करवाने आई थी. जहां एक युवक ने पैसों का झांसा देकर उससे उसका जेवरात ले लिया.
नकली पैसे देकर फरार हुआ युवक
ठगी का शिकार हुई महिला शिवा बीघा गांव निवासी संगीता देवी है. संगीता देवी ने बताया कि वो सर में दर्द होने की वजह से अस्पताल में इलाज करवाने आई थी. जहां एक युवक ने पैसों को झांसा देकर उससे उसका जेवरात ले लिए और नकली पैसे देकर फरार हो गया.
छानबीन में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस ठगी का शिकार हुई महिला से पूछताछ कर रही है. बता दें कि इस तरह के कई मामले पहले भी सामने आ चुके हैं. ठगी गिरोह सार्वजनिक स्थलों पर लोगों को अपना शिकार बनाता है.