बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबाद: पुलिस और पब्लिक के बीच खेला गया फुटबॉल मैच, पुलिस टीम की जीत - घोसी थानाध्यक्ष निखिल कुमार

घोसी हाई स्कूल के मैदान में पुलिस और पब्लिक के बीच फुटबॉल टूर्नामेंट मैच का आयोजन किया गया. मैच का आयोजन घोसी के थानाध्यक्ष निखिल कुमार की ओर से किया गया.

Jehanabad
पुलिस और पब्लिक के बीच खेला गया फुटबॉल मैच

By

Published : Feb 25, 2021, 10:08 PM IST

जहानाबाद: घोसी हाई स्कूल के मैदान में गुरुवार को पुलिस और पब्लिक के बीच फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. मैच आयोजन घोसी के थानाध्यक्ष निखिल कुमार द्वारा किया गया. लगभग 60 मिनट का खेल दोनों टीम के बीच खेला गया. जिसमें पुलिस टीम ने पब्लिक टीम को एक गोल से हराकर 2-1 से मैच अपने नाम कर लिया. इस टूर्नामेंट को देखने के लिए भारी संख्या में लोग उपस्थित थे. इस दौरान पुलिस के इस व्यवहार को लोगों ने काफी सराहा.

पढ़े:इधर IG कर रहे थे दारोगा हत्याकांड की जांच, उधर अपराधियों ने कर दी कारोबारी की हत्या

थानाध्यक्ष ने की लोगों से अपील
वहीं, मैच समाप्ति के बाद घोसी के थानाध्यक्ष निखिल कुमार ने कहा की पुलिस अपना काम बिना पब्लिक के सहयोग से नहीं कर सकती है. 90% लोग समाज में स्वच्छ और शांति से जीवन बिताना चाहते हैं. कुछ लोग ही समाज में अशांति पैदा करना चाहते हैं. इसलिए पुलिस 90% लोगों के साथ है. उन्होंने कहा कि इस मौके पर मैं यह संदेश देना चाहता हूं की पुलिस और पब्लिक की मित्रता से ही समाज की हर कठिनाइयों और समस्यों को दूर किया जा सकता है. इसलिए उपस्थित लोगों से अपील है कि आप लोग पुलिस के हर काम में सहयोग करें. पुलिस भी आपकी सेवा में तत्पर रहेगी.

चलाए जाएंगे कई कार्यक्रम
थानाध्यक्ष ने कहा कि इस खेल का उद्देश्य पुलिस और पब्लिक के बीच में जो दूरी है उसको कम करना और दोनों के बीच आपसी समरसता बनाए रखना है. उन्होंने कहा कि घोसी पुलिस द्वारा कई ऐसे कार्यक्रम किए जाएंगे, जिसमें पुलिस और पब्लिक के बीच की दूरी को कम किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details