जहानाबाद: जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण दरघा और जमुनिया नदी उफान पर हैं. जिसके चलते बाढ़ ने और भी विकराल रूप धारण कर लिया है. शहर के निचले इलाके जलमग्न हो चुके हैं. वहीं, फल्गू नदी में आई बाढ़ से शर्मा गांव के समीप डायवर्जन टूट गया है. इसको लेकर जिले के डीएम ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरिक्षण किया.
जहानाबाद: कई इलाकों में घुसा बाढ़ का पानी, जलमग्न हुए शहर के निचले इलाके - पटना गया रूट भी बाधित
जिले के सरकारी और गैर सरकारी स्कूल बंद कर दिए गए हैं. बाढ़ प्रभावित इलाके के लोगों के लिए सरकारी भवनों में रहने की व्यवस्था की गई है. वहीं, एनएच- 83 पर भी बाढ़ का पानी भर गया है. जिसके चलते पटना-गया रूट भी बाधित हो गया है.
दरघा और जमुनिया नदी उफान पर
भारी बारिश के कारण दरघा और जमुनिया नदी उफान पर हैं. इनके आसपास के कई इलाकों में बाढ़ का पानी घुस चुका है. इसको लेकर जिले के सरकारी और गैर सरकारी स्कूल बंद कर दिए गए हैं. बाढ़ प्रभावित इलाके के लोगों के लिए सरकारी भवनों में रहने की व्यवस्था की गई है. वहीं, एनएच- 83 पर भी बाढ़ का पानी भरा गया है. जिसके चलते पटना-गया रूट भी बाधित हो गया है. जहानाबाद इस्लामपुर मार्ग को भी बंद कर दिया गया है.
फल्गू नदी में आई बाढ़ से डायवर्जन टूटा
फल्गू नदी में आई बाढ़ से शर्मा गांव के समीप डायवर्जन टूट गया है. जिसके चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है. सोमवार को जिले के डीएम ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरिक्षण किया. इस दौरान डीएम ने बताया कि बाढ़ को लेकर जिला प्रशासन काफी चिंतित है. प्रशासन के जरिए इसपर निगरानी रखी जा रही है.