रोहतासः बिहार आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से वज्रपात को लेकर जारी अलर्ट के बीच रोहतास और जहानाबाद जिले के अलग-अलग-हिस्सों में वज्रपात से 5 लोगों की मौत हो गई है. रोहतास में जहां तीन लोगों की आकाशीय बिजली के कहर के कारण जान चली गई, वहीं जहानाबाद में भी दो लोग इसकी चपेट में आ गए. मौसम विभाग ने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है.
इसे भी पढे़ं- रोहतास में गिरी मौत की बिजली, भैंस चरा रहे व्यक्ति सहित 3 की मौत
रोहतास से शिवसागर प्रखंड के विभिन्न गांवों में ठनका गिरने के कारण लोगों की मौतें हुई हैं. मृतकों में एक महिला भी शामिल है. सिंघमपूरा में 55 वर्षीय सुरेश सिंह की ठनका गिरने से मौत हो गई. इधर आलमपुर में मवेशी चरा रहे 14 साल के बिट्टू की वज्रपात के कारण जान चली गई. तीसरी घटना भी शिवसागर के ही सिकंदरपुर गांव में हुई, जहां 18 साल की संगीता कुमारी की धान रोपने के क्रम में ठनका गिरने के कारण मौत हो गई.
इस दौरान धान रोप रहीं तीन अन्य महिलाएं भी बुरी तरह से झुलस गई हैं. इन तीनों घायलों में एक की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है. सभी घायलों का इलाज सासाराम के सदर अस्पताल स्थित ट्रामा सेंटर में चल रहा है. लालपरी देवी और पिंकी कुमारी की तबीयत अब ठीक बताई जा रही है, वहीं नगलातो देवी की स्थिति चिंताजनक है. इधर जिला प्रशासन मृतकों के आश्रितों को मुआवजा देने की प्रक्रिया में जुटा है.