बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोबाइल झपटकर भाग रहे दो अपराधी समेत 5 गिरफ्तार, पिस्टल व जिंदा कारतूस बरामद - जहानाबाद में पांच अपराधी गिरफ्तार

जहानाबाद पुलिस ने विशेष अभियान के तहत के पांचों अपराधियों को गिरफ्तार किया है. सभी से एक देसी पिस्टल, लूटी गई दो बाइक की बरामदगी की गई है.

जहानाबाद में 4 अपराधी गिरफ्तार
जहानाबाद में 4 अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Aug 16, 2021, 9:05 PM IST

जहानाबाद : बिहार के जहानाबाद (Crime In Jehanabad) जिले में इन दिनों क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. वहीं पुलिस लगातार अभियान चलाकर अपराधियों की धरपकड़ कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस की कार्रवाई के बाद एसपीदीपक रंजनने कार्यालय में (SP ) प्रेस वार्ता कर बताया कि सड़क पर व्यक्ति से मोबाइल झपटकर भाग रहे दो बदमाशों को परसबीघा पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार किया है. दोनों के पास एक देसी पिस्टल व 16 जिंदा कारतूस की बरामदगी की गई है.

ये भी पढ़ें : Jehanabad Crime: कस्टडी में मौत पर रणक्षेत्र बना थाना, 4 पुलिसकर्मी जख्मी, हवाई फायरिंग से दहशत

जहाबानाबाद एसपी ने मीडिया को बताया कि गिरफ्तार शख्स की पहचान की गई है. पहला व्यक्ति गौतम कुमार कमालपुर गांव एवं दूसरा अभिषेक कुमार नौगढ़ गांव मखदुमपुर थाना का निवासी है. दोनों व्यक्ति के पास से तलाशी के दौरान देसी पिस्टल एवं 16 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. वहीं उनके पास लूटी हुई मोटरसाइकिल की बरामदगी की गई है.

वहीं जहानाबाद एसपी ने बताया कि शहर में वाहन चेकिंग के दौरान भाग रहे तीन अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है. तीनों बदमाश कई मोटरसाइकिल लूट कांड के पहले से अभियुक्त रह चुके हैं. इन लोगों के पास से एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है. साथ ही अपराधियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.

इसे भी पढ़ें : 'तीन गोली मारा है, पापा बचेंगे तो होगी पढ़ाई नहीं तो...' इतना कहते ही फूट पड़ी बेटियां

'ये अपराधी मोटरसाइकिल चोरी करना एवं सुनसान जगह पर लोगों को लूटना इनका मुख्य पेशा है. इन लोगों के पास से ढ़ाई हजार कैश की भी बरामदगी की गई है. इन लोगों ने जिले में और कई घटनाओं को अंजाम दिया है. जिला पुलिस लगातार क्षेत्रों में भ्रमण के कारण बड़े एवं छोटे अपराधियों को गिरफ्तार कर रही है. जिले में जो भी अपराधी घटना को अंजाम देंगे उसे सलाखों के पीछे जाना होगा. सभी को स्पीड ट्रायल कराकर जल्द से जल्द सजा दिलाई जाएगी.' :- दीपक रंजन, जहानाबाद पुलिस अधीक्षक

ये भी पढ़ें : जहानाबाद में कैदी की मौत पर बवाल, पुलिस पर पथराव, भगदड़ में महिला सिपाही की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details