जहानाबाद:प्रवासियों के आगमन के बाद से बिहार में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. ताजा आंकड़ा 4 हजार पार कर गया है. वहीं, जिले में 5 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद आंकड़ा 164 हो गया है.
जहानाबाद: पाए गए 5 नए कोरोना संक्रमित, आंकड़ा पहुंचा 164 - corona positive found in jehanabad
जहानाबाद में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. 5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने के बाद आंकड़ा 164 पहुंच गया है.
मामले की जानकारी देते हुए सिविल सर्जन विजय कुमार ने बताया कि पाए गए नए 5 मरीजों में 3 पुलिसकर्मी और 2 प्रवासी हैं. हालांकि, यह राहत की बात है कि इसमें से 90 मरीज ठीक होकर घर चले गए हैं. वहीं, 74 लोगों का इलाज किया जा रहा है.
पुलिसकर्मियों को किया जाएगा क्वारंटीन
सिविल सर्जन ने बताया कि संक्रमित पुलिसकर्मी के संपर्क में आए सभी पुलिसकर्मी का सैंपल जांच के लिए भेजा जाएगा. सिविल सर्जन ने बताया कि जिले वासियों को घबराने की जरूरत नहीं है. जिस तरह से कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है उसी तरह से रिकवरी भी हो रही है. उन्होंने जिलावासियों से सचेत रहने की अपील की है. साथ ही कहा कि आवश्यकता हो तभी घर से बाहर निकले. मास्क लगाकर निकलें. बार-बार साबुन से हाथ धोएं. सोशल डिस्टेंस का पालन करें. साथ ही साफ-सफाई का ख्याल रखें.