जहानाबादः बिहार के जहानाबादजिले की बरहारा गांव में शनिवार की रात्रि उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब गांव के ही दो युवकों ने फायरिंग कर एक मजदूर को घायल कर (Firing In Jehanabad) दिया. आनन-फानन ग्रामीण उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टरों ने उसके गंभीर हालत को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया है. चंदेश्वर बिंद के जांघ में गोली लगी है.
पढ़ें-कोर्ट में गवाही से पहले जहानाबाद में शख्स की गोली मारकर हत्या
"अपराधी का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है. इसी के कारण गोलीबारी की घटना लगातार हो रही है. पुलिस प्रशासन अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे."- रामबली यादव, विधायक
गली में सराकरी काम का कर रहे थे विरोधः घायल की पहचान कोसियाम गांव के निवासी चंदेश्वर बिंद के रूप में की गई है. बताया जाता है कि खालिसपुर पंचायत के बरहरा गांव में मुखिया फंड से गली निर्माण में चंदेश्वर बिंद मजदूर के रूप में काम कर रहा था. इसी दौरान गांव के दो युवकों ने गोली मारकर मजदूर को घायल कर दिया. ग्रामीणों के अनुसार गली में पेवर ब्लॉक लगाने का कार्य किया जा रहा था, जिसका गोली चलाने वाले युवक विरोध कर रहे थे. इसी के विरोध में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया.
मुखिया से है पुरानी लड़ाईःलोगों ने बताया है कि पूर्व से मुखिया से इन लोगों को अदावत चल रहा था. इसी के कारण इस घटना को अंजाम दिया गया है. घटना की सूचना स्थानीय थाने को पुलिस को दी गई है. मौके पर पुलिस ने पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है. घोसी विधायक रामबली यादव ने घायल मजदूर से मिलकर उसका हालचाल जाना एवं पुलिस प्रशासन पर सवालिया निशान उठाया है.
पढ़ें:VIDEO : नालंदा में लापता युवक का शव मिलने पर फूटा लोगों का गुस्सा, पुलिस को खदेड़ कर पीटा