जहानाबाद: हुलासगंज प्रखंड के गोलकपुर गांव में बिजली की तार से चिंगारी निकलने से कई किसानों के गेहूं की फसल जलकर राख हो गई है. बताया जा रहा है कि लगभग 20 से 25 बीघा गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गयी है. किसानों ने बताया कि बांस के पेड़ और बिजली के तार के टकराव से चिंगारी निकली जो खेतों में जाकर गिरी.
इसे भी पढ़ें:हाईटेंशन तार से 41 बीघा में लगी गेहूं की फसल जलकर राख, पीड़ितों ने की मुआवजे की मांग
अग्निशामक विभाग को दी गई सूचना
घटना की सूचना ग्रामीणों ने अग्निशामक विभाग दी. इस मौके पर अग्निशामक की गाड़ी ने पहुंचकर आग पर काबू पाया. इस घटना के बाद ग्रामीणों में बिजली विभाग के प्रति आक्रोश देखा गया. ग्रामीणों ने कहा कि ऐसी घटना पूर्व में भी घटित हो चुकी है. लेकिन बिजली विभाग के कर्मचारी और पदाधिकारी इस पर कोई ध्यान नहीं देते हैं.