जहानाबाद: जिले के एरकी गांव में बिजली के शॉर्ट सर्किट से एक रेडिमेड कपड़ा बनाने वाली दुकान में आग लग गई. जिसमें लगभग 8 लाख रुपये का सामान जलकर नष्ट हो गया. वहीं, दुकानदार ने परिवार का भरण पोषण करने के लिए जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.
इस आग लगने की घटना को लेकर पीड़ित दुकानदार ने बताया कि वो रविवार की शाम दुकान बंद कर अपने घर चला गया था. वहीं, करीब 12 बजे रात में उसे फोन पर जानकारी मिली कि उसके दुकान में आग लग गई है. जब तक वह दौड़कर दुकान के पास पहुंचता, तब तक आग ने पूरी दुकान को अपनी आगोश में ले लिया था. काफी मशक्कत के बाद आग को बुझाया गया, लेकिन आग बुझते-बुझते दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया.