बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबाद: शॉर्ट सर्किट से रेडीमेड कपड़ा बनाने वाली दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान - Electrical fire caused a fire in the shop

बिजली के शॉर्ट सर्किट से एक रेडीमेड कपड़ा बनाने वाली दुकान में आग लग गई. जिसमें लाखों का सामान जलकर राख हो गया. वहीं, दुकानदार ने जिला प्रशासन से सरकारी सहायता उपलब्ध करवाने की मांग की है.

Loss of millions due to fire in a shop in Jehanabad
दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान

By

Published : Jun 22, 2020, 9:47 PM IST

जहानाबाद: जिले के एरकी गांव में बिजली के शॉर्ट सर्किट से एक रेडिमेड कपड़ा बनाने वाली दुकान में आग लग गई. जिसमें लगभग 8 लाख रुपये का सामान जलकर नष्ट हो गया. वहीं, दुकानदार ने परिवार का भरण पोषण करने के लिए जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.

इस आग लगने की घटना को लेकर पीड़ित दुकानदार ने बताया कि वो रविवार की शाम दुकान बंद कर अपने घर चला गया था. वहीं, करीब 12 बजे रात में उसे फोन पर जानकारी मिली कि उसके दुकान में आग लग गई है. जब तक वह दौड़कर दुकान के पास पहुंचता, तब तक आग ने पूरी दुकान को अपनी आगोश में ले लिया था. काफी मशक्कत के बाद आग को बुझाया गया, लेकिन आग बुझते-बुझते दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया.

सरकारी सहायता देने की मांग

दुकानदार ने बताया कि उसकी दुकान में रेडीमेड कपड़ा तैयार किया जाता था. लॉकडाउन के कारण कई महीनों से दुकान बंद था. लेकिन इधर उसने अनलॉक 1.0 में छूट के बाद काम शुरू किया था. साथ ही उसने जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाते हुए कहा कि मुझे सरकारी सहायता उपलब्ध कराई जाए ताकि मैं फिर से दुकान चला सकूं. अगर मुझे सरकारी सहायता नहीं प्रदान किया गया तो मैं और मेरा परिवार भूखे मरने के लिए विवश हो जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details