बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबाद: कोरोना वायरस फाइटर के रूप में कार्य कर रहा है फायर ब्रिगेड

फायर ऑफिसर कमलेश तिवारी ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव कार्य में भी हमारे कर्मी अपना योगदान दे रहे हैं. बाजार और भीड़-भाड़ जगहों पर दवा का छिड़काव कर सैनिटाइज कर रहे हैं.

जहानाबाद
जहानाबाद

By

Published : Apr 22, 2020, 8:13 AM IST

जहानाबाद: कोरोना वायरस संक्रमण से पूरी दुनिया परेशान है, तो वहीं इस संक्रमण से बचने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से कई प्रकार की पहल की जा रही है. डॉक्टर और पुलिसकर्मी कोरोना फाइटर के रूप में अपना योगदान दे रहे हैं. अब करोना फाइटर के रूप में फायर ब्रिगेड कर्मी का भी नाम जुड़ गया है.

फायर ब्रिगेड के कर्मचारी अब कोरोना वायरस महामारी में करोना फाइटर के रूप में सामने आए हैं और अपना योगदान दे रहे हैं. एक तरफ घरों और खेतों में आग लग जाने के बाद उसको बुझा रहे हैं, तो दूसरी तरफ बाजारों में दवा का छिड़काव कर रहे हैं. बाजारों को सैनिटाइज भी कर रहे हैं. इस संबंध में फायर कर्मी ने बताया कि हम लोग हमेशा तैयार रहते हैं. सूचना प्राप्त होती है कि खेत और घरों में आग लगी है, तो तुरंत हम फायर कर्मी आग बुझाने के लिए निकल जाते हैं. कोरोना महामारी के दौर में दूसरी तरफ बाजारों में दवा का छिड़काव कर सैनिटाइज भी कर रहे हैं.

फायर ब्रिगेड कर्मी कर रहे हैं शहरों को सैनिटाइज
वहीं, फायर ऑफिसर कमलेश तिवारी ने बताया कि गर्मी के मौसम में आग की घटनाएं बढ़ जाती है. ऐसे में हम लोग हमेशा तत्पर रहते हैं, आग बुझाने के लिए हमारे जवान तैयार रहते हैं. सूचना मिलती ही कर्मी आग बुझाने के लिए निकल जाते हैं. इन दोनों कुछ परेशानियां बढ़ गई हैं. कोरोना वायरस से बचाव कार्य में भी हमारे कर्मी अपना योगदान दे रहे हैं. बाजार और भीड़-भाड़ जगहों पर दवा का छिड़काव कर सैनिटाइज कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि सभी जवान सैनिटाइजर और मास्क के साथ निकल जाते हैं. फायर कर्मी आग बुझाने और बाजारों को सैनिटाइज करने के लिए कोरोना फाइटर के रूप में कार्य कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details