बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबाद में दुर्गा पूजा में बार बालाओं के ठुमके पर Action, 4 पूजा समितियों के खिलाफ FIR - etv bharat news

जहानाबाद में दुर्गा पूजा में नाच आयोजित करने वाले 4 पूजा समितियों के विरुद्ध डीएम और एसपी के आदेश के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई है. पढ़ें पूरी खबर..

जहानाबाद अश्लील डांस
जहानाबाद अश्लील डांस

By

Published : Oct 8, 2022, 7:54 AM IST

जहानाबाद:बिहार केजहानाबाद में दुर्गा पूजा में बार बालाओं के ठुमके मामले में चार पूजा समितियों पर कार्रवाई का आदेश जारी (FIR Against Four Durga Pooja Samiti In Jehanabad) किया गया है. रतनी फरीदपुर प्रखंड मुख्यालय मेंदशहरा के अवसर पर अश्लील डांस के लिए बार बालाओं के ठुमके लगाये गये थे. इसी मामले में जिलाधिकारी रिची पांडेय (Jehanabad DM Richi Pandey) और एसपी दीपक रंजन (Jehanabad SP Deepak Ranjan) ने कार्रवाई के आदेश दिए हैं.



ये भी पढ़ें: जहानाबाद में विजयदशमी के मौके पर अश्लील डांस, रातभर बार बालाओं ने लगाए ठुमके

जहानाबाद में चार पूजा समितियों पर कार्रवाई का आदेश: दरअसल जहानाबाद जिले के शकूराबाद थाना क्षेत्र में रतनी फरीदपुर प्रखंड मुख्यालय में चार दुर्गा पूजा समितियों ने लाइसेंस के शर्तों का उल्लंघन करते हुए दुर्गा पूजा के दौरान नाच कार्यक्रम का आयोजन किया. इस बात की सूचना मिलने पर जिलाधिकारी रिची पांडेय और पुलिस अधीक्षक दीपक रंजन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उन सारे पूजा कमिटी के लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है. इस मामले में रतनी बीडीओ गायत्री देवी ने दुर्गा पूजा आयोजन समिति के प्रखंड परिसर पंडौल मोड़ , दुर्गा पूजा समिति रतनी बाजार, महावीर स्थान नवयुवक पूजा समिति सिकंदरपुर और रामकेवल राउत दुर्गा पूजा समिति सिकंदरपुर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है.

बीडीओ ने दी कार्रवाई की जानकारी: इस प्राथमिकी में बीडीओ ने बताया है कि दुर्गा पूजा 2022 के अवसर पर जहानाबाद में संयुक्त प्रतिनियुक्ति आदेश के आलोक में रतनी फरीदपुर प्रखंड के शकूराबाद थाना क्षेत्र में स्टैटिक गस्ती दंडाधिकारी के रूप में मुझे और पुलिस अवर निरीक्षक सत्या स्वरूप को प्रतिनियुक्त किया गया था. बीते मंगलवार को नवमी तिथि को रतनी बाजार और दसवीं की रात में पंडौल मोड़ आवास परिसर के साथ सिकंदरपुर में बार बालाओं के ठुमके का आयोजन किया गया. इस मामले में सभी पूजा समितियों को मेरे द्वारा थाना के सहयोग से चिन्हित स्थानों पर तैनात पुलिस पदाधिकारी के साथ लाइसेंस के सभी शर्तों को समझाया गया था.

इस बार शांति समिति की बैठक में भी लाइसेंस के सभी शर्तों को विस्तार से बताया गया था. परंतु पूजा समितियों ने नियमों का उल्लंघन करते हुए नाच पार्टी का आयोजन किया. इसी मामले में शकूराबाद थाना क्षेत्र के चार दुर्गा पूजा आयोजन समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष सहित अठारह नामजद,अज्ञात 100 से 150 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. इधर थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि 18 नामजद सहित 100 से 150 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

'दुर्गा पूजा 2022 के अवसर पर जहानाबाद में संयुक्त प्रतिनियुक्ति आदेश के आलोक में रतनी फरीदपुर प्रखंड के शकूराबाद थाना क्षेत्र में स्टैटिक गस्ती दंडाधिकारी के रूप में मुझे और पुलिस अवर निरीक्षक सत्या स्वरूप को प्रतिनियुक्त किया गया था. बीते मंगलवार को नवमी तिथि को रतनी बाजार और दसवीं की रात में पंडौल मोड़ आवास परिसर के साथ सिकंदरपुर में बार बालाओं के ठुमके का आयोजन किया गया.इसी मामले में एफआईआर दर्ज किया गया'. - गायत्री देवी, बीडीओ रतनी

ये भी पढ़ें- येकौन सी भक्ति है भाई..! रात भर आस्था के नाम पर होता रहा अश्लील डांस, देखें VIDEO

ABOUT THE AUTHOR

...view details