जहानाबाद: कोरोना वायरस और उसके संक्रमण से आम लोगों की जिंदगी बचाने के लिए जहानाबाद पुलिस पूरी तरह से सक्रिय है. लॉक डाउन में जरूरी सामान की खरीदारी के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए को लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
बाइक को किया जा रहा जब्त
जहानाबाद पुलिस लगातार वाहन चेकिंग अभियान चला रही है. सभी आने-जाने वाले वाहनों पर, जो हेलमेट नहीं लगाए हैं और जिन वाहनों पर 2 लोग बैठकर जा रहे हैं, उनके ऊपर फाइन किया जा रहा है. साथ ही उनके बाइक को भी जब्त किया जा रहा है. बता दें जिले में अब तक कोरोना वायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया है.