जहानाबाद:बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा (Bihar Intermediate Exam 2023) बुधवार से शुरू हो गई है. परीक्षा के पहले दिन छात्रों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि इंटरमीडिएट की प्रथम पाली का परीक्षा देकर लौट रहे दो छात्रों को टेहटा थाना क्षेत्र के सरेन मोड़ के पास रोककर कुछ लोगों ने जमकर पिटाई कर दी. मारपीट में तीन लोग घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने तीनों घायलों को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें : Bihar Inter Exam 2023 : परीक्षा से वंचित छात्रों ने किया हंगामा, बोले- CCTV देख लिजिए समय पर पहुंच गये थे
इंटर की परीक्षा देकर लौट रहे थे छात्र: लोगों ने बताया कि जहानाबाद जिले के नौरू टोला, बैजनाथ बिगहा के रहने वाले दो इंटरमीडिएट के दोनों छात्र आपस में चचेरे भाई है. इंटरमीडिएट की परीक्षा देने मखदुमपुर गये थे. उसके साथ प्रिंस कुमार परीक्षा दिलाने गया था. परीक्षा देकर लौट के दौरान दो परीक्षार्थी के साथ अज्ञात लोगों ने जमकर पिटाई कर दी.
"किस बात को लेकर मारपीट हुई है मुझे पता नहीं. हम लोग परीक्षा देकर वापस लौट रहे थे. तभी टेहटा थाना क्षेत्र के सरेन मोड़ के पास पहले से घात लगाए लोगों ने गाड़ी रुकवा कर जमकर पिटाई कर की. परिजनों ने स्थानीय थाना को घटना की सूचना दी गई है. जिसके बाद पुलिस मारपीट करने वाले लोगों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई करने की बात बताई है."-घायल छात्र
मारपीट के बाद अपरातफरी: सरेन मोड़ के पास पहले से घात लगाये लोगों ने छात्र का रोका. दोनो छात्र कुछ समझ पाते लोगों ने मारने लगे. घटना के बाद वहां अफरातफरी मच गई. लोगों ने छात्रों के पीटकर लहूलुहान कर दिया. एक छात्र के नाक और सिर पर गंभीर चोट लगी है जबकि दूसरे छात्र को पीठ और सीने में चोट लगी है. दोनों छात्र को परीक्षा दिलाने गये युवक भी मारपीट में घायल हो गया.